नयी दिल्ली: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले की उच्चतम न्यायालय की निगरानी में विशेष जांच दल (एसआईटी) से जांच कराने की मांग की. इस मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा कल से शुरु हो रहे राज्य विधानसभा के बजट सत्र में शिवराज सिंह चौहान सरकार को घेरने की योजना है.
कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि मध्य प्रदेश परीक्षा घोटाले की निर्धारित समयावधि में पूरी, स्वतंत्र एवं पूर्णत: निष्पक्ष जाचं करवायी जानी चाहिए. उन्होंने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, ‘‘विशेष जांच दल का गठन किया जाना चाहिए जिसकी निगरानी आदर्श तौर पर उच्चतम न्यायालय या कम से कम उच्च न्यायालय द्वारा की जानी चाहिए.’’ मध्य प्रदेश राज्य सभा में विपक्षी कांग्रेस परीक्षा घोटाले को उठाने की योजना बना रही है.विपक्ष के नेता सत्यदेव कटारे ने भोपाल में बताया, ‘‘हम विधानसभा में जनता से जुडे इस मुद्दे को पूरी ताकत से उठायेंगे.’’