38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अनगड़ा : शहीद जवान को दी गयी श्रद्धांजलि

नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया जवान नीरज छेत्री रांची/अनगड़ा : दुमका के रानीश्वर थाना क्षेत्र के कटालिया के पास नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गये एसएसबी 35वें बटालियन के जवान नीरज छेत्री को अनगड़ा में श्रद्धांजलि दी गयी. एसएसबी 26वें बटालियन के मुख्यालय अनगड़ा में आयोजित कार्यक्रम में नगर विकास […]

नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया जवान नीरज छेत्री
रांची/अनगड़ा : दुमका के रानीश्वर थाना क्षेत्र के कटालिया के पास नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गये एसएसबी 35वें बटालियन के जवान नीरज छेत्री को अनगड़ा में श्रद्धांजलि दी गयी.
एसएसबी 26वें बटालियन के मुख्यालय अनगड़ा में आयोजित कार्यक्रम में नगर विकास व परिवहन मंत्री सीपी सिंह, एसएसबी के डीजी कुमार राजेश चंद्र, डीआइजी सुमंत जोशी, गृह सचिव सुखदेव सिंह, एडीजी विशेष शाखा अजय कुमार, एडीजी आरके नायडू, डीआइजी वेनुकांत होमकर, उपायुक्त राय महिमापत रे, एसएसपी अनीश गुप्ता, ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, एसएसबी 26वें बटालियन के कमांडेट मनोज कुमार, सेकेंड इन कमान एमएस चौहान, सिल्ली डीएसपी चंद्रशेखर आजाद, सीओ जेपी करमाली सहित अन्य अधिकारियों व जवानों ने श्रद्धांजलि दी. मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. नक्सलियों का प्रभाव लगातार कम होता जा रहा है.
उनका खात्मा हो रहा है. जिससे हतोत्साहित नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिये इस प्रकार का कार्य कर रहे हैं. दो चार महीनों में नक्सलियों काे जड़ से उखाड़ फेंका जायेगा.
असम भेजा जायेगा शहीद का पार्थिव शरीर : जवान नीरज क्षेत्री असम का रहनेवाला था. हवाई जहाज से उसका पार्थिव शरीर कोलकाता ले जाया जायेगा. वहां से असम भेजा जायेगा़
एसएसबी के डीजी घायल जवानों से मिले : घायल दो जवान करण कुमार व राजेश कुमार को रविवार की सुबह हेलीकॉप्टर से रांची लाया गया़ उन्हें मेडिका में भर्ती कराया गया है़ दोनों जवानों से मिलने के लिए एसएसबी के डीजी कुमार राजेश चंद्र, रांची के डीआइजी, एसएसपी अनीश गुप्ता, ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, सिटी डीएसपी अमित सिंह, सदर थाना प्रभारी सहित कई अधिकारी मेडिका पहुंचे.
मुख्यमंत्री ने शहीद जवानों के प्रति संवेदना प्रकट की, दी श्रद्धांजलि
रांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दुमका में हुई नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवानों के प्रति संवेदना प्रकट की है. इसके साथ ही शहीद जवानों को श्रद्धांजलि भी दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा झारखंड उनके परिजनों के साथ खड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें