37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

चाय बागान में हाथियों ने मकानों और दुकानों को किया क्षतिग्रस्त

घर और दुकान में रखे सारे खाद्य पदार्थों को भी चट कर गये नागराकाटा : बानारहाट थाना क्षेत्र स्थित बंद रेड बैंक चाय बागान में हाथियों के झुंड ने मंगलवार की रात जम कर तांडव मचाया. हाथियों ने दो घर सहित दो दुकानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. वन विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी […]

घर और दुकान में रखे सारे खाद्य पदार्थों को भी चट कर गये

नागराकाटा : बानारहाट थाना क्षेत्र स्थित बंद रेड बैंक चाय बागान में हाथियों के झुंड ने मंगलवार की रात जम कर तांडव मचाया. हाथियों ने दो घर सहित दो दुकानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. वन विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रात को चाय बागान के निकट स्थित डायना जंगल से हाथियों का एक झुंड चाय बागान में प्रवेश किया. बागान में प्रवेश करते ही उसने जम कर तांडव मचाना शुरु कर दिया.
सबसे पहले चाय बागान के तीन लाईन निवासी अभिमन्यु छेत्री और उत्तम बराइली के घर पर हमला करते हुए घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. घर में रखा सारा अनाज भी हाथी खा गये. उसके बाद अप्पर लाईन में राम उरांव और लोअर लाईन में शुकवा मुंडा के दुकानों पर हमला करते हुए दुकान का सारा समान नष्ट दिया. अभिमन्यु छेत्री, उत्तम बराइली, राम उरांव और शुकवा मुंडा ने बताया कि रात को हम गहरी नींद में थे, उसी समय हाथियों का दल घर और दुकान पर हमला कर दिया.
इन लोगों ने बताया कि काफी कष्ट काटकर घर बनाया था, जिसे हाथियों ने तहस-नहस कर दिया. इन लोगों ने सरकार से क्षतिपूर्ति देने की मांग की है. मालूम हो कि यह चाय बागान काफी वर्षो से बंद है. इधर, डायना रेंज के वन विभाग के बिट ऑफिसर नारायण चन्द्र साह ने बताया कि सरकारी नियम के अनुसार सभी को क्षतिपूर्ति दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें