32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दीपावली और छठपूजा पर घर लौटने में परेशानी, विमान से डेढ़ गुना महंगा सुविधा एक्स का सफर

प्रभात रंजन पटना : दीपावली 27 अक्तूबर व छठ पूजा दो नवंबर को है. दीपावली-छठ पूजा के दौरान दिल्ली, मुंबई, चेन्नई व अन्य शहरों में रहने वाले लोग बड़ी संख्या में घर आते हैं और पूजा बाद लौटते हैं. इससे नियमित ट्रेनों में कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है. कन्फर्म टिकट की मारामारी में […]

प्रभात रंजन
पटना : दीपावली 27 अक्तूबर व छठ पूजा दो नवंबर को है. दीपावली-छठ पूजा के दौरान दिल्ली, मुंबई, चेन्नई व अन्य शहरों में रहने वाले लोग बड़ी संख्या में घर आते हैं और पूजा बाद लौटते हैं. इससे नियमित ट्रेनों में कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है. कन्फर्म टिकट की मारामारी में मुंबई-पटना के बीच चलने वाली सुविधा एक्सप्रेस का किराया विमान से डेढ़ गुना अधिक हो गया है. इस स्थिति में भी 22, 25 व 29 अक्तूबर को मुंबई से पटना आने वाली सुविधा एक्सप्रेस में कन्फर्म टिकट उपलब्ध नहीं है.
सेकेंड एसी का किराया Rs 9175 :
सुविधा एक्सप्रेस में स्लीपर, थर्ड एसी व सेकेंड एसी के डिब्बे हैं. 22 अक्तूबर को मुंबई से पटना आने वाली सुविधा एक्सप्रेस के स्लीपर का किराया 2490 रुपये, थर्ड एसी का किराया 6435 रुपये व सेकेंड एसी का किराया 9175 है, जबकि उसी दिन मुंबई से पटना आने वाली फ्लाइट का किराया 6210 रुपये है.
हालांकि, 25 अक्तूबर को मुंबई से पटना आने वाली फ्लाइट का किराया 10 हजार रुपये से अधिक है. इतना ही नहीं, छठ पूजा से पहले 29 अक्तूबर का वही किराया है, जो 22 अक्तूबर का है. लेकिन, 29 अक्तूबर को विमान का किराया 75 से 82 सौ रुपये के बीच है.
मांग के अनुरूप बढ़ता जाता है किराया
मुंबई-पटना-मुंबई के बीच दो नियमित ट्रेनें हैं. इसके अलावा साप्ताहिक ट्रेन है, जो पासिंग है. इन नियमित ट्रेनों के स्लीपर का किराया 670 रुपये, थर्ड एसी का 1770 रुपये, सेकेंड एसी का 2575 रुपये और फर्स्ट एसी का 4430 रुपये निर्धारित है. लेकिन, सुविधा एक्सप्रेस में डायनेमिक फेयर लागू है, जिसमें जैसे-जैसे टिकट की मांग बढ़ती है, वैसे-वैसे किराया बढ़ता जाता है. सुविधा एक्सप्रेस में बेस किराये से साढ़े तीन गुना तक किराया बढ़ाने का प्रावधान किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें