30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

असमी फिल्म “आमिस” को पेश करेंगे अनुराग कश्यप

मुंबई : फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने असमी फीचर फिल्म ‘आमिस’ से प्रस्तुतकर्ता के रुप में जुड़ने की घोषणा की है. भास्कर हजारिका द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म एक संजीदा प्रेम कहानी है. इस फिल्म में लीमा दास और अर्घदीप बरुआ मुख्य भूमिका में हैं और नीमा दास, सागर सौरभ और मनीष के दास […]

मुंबई : फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने असमी फीचर फिल्म ‘आमिस’ से प्रस्तुतकर्ता के रुप में जुड़ने की घोषणा की है. भास्कर हजारिका द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म एक संजीदा प्रेम कहानी है. इस फिल्म में लीमा दास और अर्घदीप बरुआ मुख्य भूमिका में हैं और नीमा दास, सागर सौरभ और मनीष के दास सहायक भूमिकाओं में हैं. मंगलवार को कश्यप ने अपनी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने दर्शकों से 22 नवंबर को देशभर में रिलीज हो रही फिल्म ‘आमिस’ देखने का आग्रह किया.

उन्होंने लिखा, "मुझ पर भरोसा करें, आपने ‘आमिस’ जैसा कुछ नहीं देखा होगा." हजारिका को अपनी फिल्म "कोठानोदी" के लिए जाना जाता है."कोठानोदी" को 63 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में असमी भाषा मेंसर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला था.

न्यूयॉर्क में ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में "आमिस" का प्रीमियर हुआ. फिल्म का निर्माण पूनम देओल और श्याम बोरा ने विशबेरी फिल्म्स के साथ मिलकर किया है. हजारिका ने कहा, "फिल्म के लिए अनुराग कश्यप का साथ मिलना हमारे लिए एकत सपना सच होने जैसा है. अनुराग फिल्मों को लेकर अपनी राचनात्मकता के लिए प्रसिद्ध हैं और ‘आमिस’ के लिए उनका समर्थन इसकी सफलता को निर्धारित कर रहा है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें