28.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गरीब किसानों की नहीं की चिंता, 5 सालों तक लूटने में व्यस्त रही रघुवर सरकार : हेमंत सोरेन

साहिबगंज : राजमहल और बरहेट में भाजपा गैंग बनाकर वोट लूटने आयी है. क्योंकि पांच साल की उनकी चोरी पकड़ी जा चुकी है. ये लोग पिछले पांच सालों तक केवल जाली काम और धन उगाही करने में व्यस्त रहे. हमने इनकी हालत पस्त कर दी है. उक्त बातें सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने […]

साहिबगंज : राजमहल और बरहेट में भाजपा गैंग बनाकर वोट लूटने आयी है. क्योंकि पांच साल की उनकी चोरी पकड़ी जा चुकी है. ये लोग पिछले पांच सालों तक केवल जाली काम और धन उगाही करने में व्यस्त रहे. हमने इनकी हालत पस्त कर दी है. उक्त बातें सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मटियाल स्थित चरवाहा मैदान में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं.

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में आम आदमी से लेकर सरकारी कर्मचारी तक तबाह हैं. अमित शाह और नरेंद्र मोदी बोलते हैं कि झारखंड को पांच लाख करोड़ रुपये दिये यदि यह पैसा झारखंड को दिया गया तो पारा शिक्षक मरने को मजबूर क्यों हुए. यदि यह पैसा दिया गया तो आंगनबाड़ी की सेविका और सहायिका को लाठी-डंडे क्यों खाने पड़े. लोग भूख से क्यों मर रहे हैं. गंगा कटाव क्यों नहीं रुका. किसान आत्महत्या क्यों कर रहे हैं और गरीब बेरोजगार सड़कों पर क्यों उतर रहे हैं.

आरोप लगाया कि इन पैसों की जमकर लूट की गयी. इनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा तो ये लोग राम मंदिर की बात करेंगे लेकिन राम हर वो गरीब है जो दो वक्त की अनाज जुटा नहीं पाते. उनकी टूटी फूटी झोपड़ी हमारे लिए अयोध्या है. उनका खाली पेट मंदिर है वहीं पूजा-अर्चना करेंगे. अनाज चढ़ायेंगे और गरीब को आगे बढ़ायेंगे. उन्होंने कहा कि महंगाई चरम पर है जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं थे तो इसी महंगाई के मुद्दे पर चिल्ला-चिल्ला कर पूरे देश को आगाह किया था लेकिन आज प्याज की कीमत आसमान छू रही है इस पर केंद्र सरकार चुप्पी साधे हुए हैं.

उन्‍होंने राज्य के राजधानी रांची में हत्या, लूट, बलात्कार की घटनाएं खूब हुई परंतु सरकार इसमें लगाम कसने में पूरी तरह से नाकाम रही. दो दिन पूर्व वकालत की पढ़ाई करने वाली एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. बीते दिन ज्वेलरी व्यापारी को चाकू से मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया, लेकिन सरकार और प्रशासन इसे रोकने में विफल साबित हो रही है.

उन्‍होंने कहा कि यदि सरकार बनी तो सभी जाति के लोगों को मुफ्त शिक्षा का लाभ मिलेगा आज गरीब अपने बच्चियों को पढ़ा नहीं सकते, क्योंकि उनके पास पूंजी नहीं है यदि सरकार बनती है तो मुफ्त इंजीनियरिंग डॉक्टर नर्स आदि की पढ़ाई के लिए सरकार निशुल्क शिक्षा का प्रावधान करेगी. कहा कि शौचालय और प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर खूब लूट खसोट की गयी.

शौचालय घर से दूर दिया और उसमें पानी की व्यवस्था नहीं की गयी. जिसके कारण 90 प्रतिशत शौचालय उपयोग में नहीं है. इसमें जलावन की सामग्री रखने का काम हो रहा है. एक तो बिना घुस के आवास योजना नहीं मिलता और दूसरा कि बिना कर्ज लिए यह योजना पूर्ण नहीं कर सकते यदि पूरा नहीं की तो प्राथमिकी दर्ज कर गरीब को जेल भेज दिया जाता है. और तो और उस आवास में रहने लायक पर्याप्त जगह भी नहीं होती परिवार के लोग जानवरों की तरह रहने को विवश हैं. इससे अच्छा तो जेल की कालकोठरी है. क्या आम आदमी को सम्मान से जीने का हक नहीं है.

यदि सरकार बनती है तो गरीबों को सुसज्जित 3 लाख का आवास योजना का लाभ मिलेगा जिसमें बिजली पानी पंखा के साथ साथ हर घर में शौचालय भी होगा जिसमें पानी होगा. किसानों का सम्मान होगा. आम लोगों के साथ-साथ सरकारी कर्मचारियों को भी तवज्जो मिलेगा. यह लोग पांच लाख करोड़ का हाथी उड़ाया. उन्होंने प्रतिक्रिया व्यक्त की कि अब समय आ गया है हम सब मिलकर हाथी को सिक्कर से बांध देंगे और छत्तीसगढ़ के जंगल में फेंककर आएंगे.

ये थे मौजूद

मौके पर राजमहल सांसद विजय हांसदा, केंद्रीय प्रवक्ता अभिषेक कुमार, जेएमएम केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा, नजरुल इस्लाम, अनुकूल मिश्रा, शाहजहां अंसारी, सत्यनारायण यादव, अख्तर हुसैन सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें