38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना : 29 फरवरी तक रद्द रहेंगी 16 जोड़ी ट्रेनें

कुहासे के चलते पूर्व मध्य रेलवे ने बढ़ायी ट्रेनों के रद्द रहने की तिथि पटना : कुहासे को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन ने 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक दर्जनों ट्रेनें रद्द की थी. लेकिन, कुहासा कम नहीं हुआ है. ऐसे में 16 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को 29 फरवरी तक रद्द कर दिया […]

कुहासे के चलते पूर्व मध्य रेलवे ने बढ़ायी ट्रेनों के रद्द रहने की तिथि
पटना : कुहासे को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन ने 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक दर्जनों ट्रेनें रद्द की थी. लेकिन, कुहासा कम नहीं हुआ है. ऐसे में 16 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को 29 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है. वहीं, सात जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों के फेरे में कमी की है.
ट्रेन संख्या 14524/23 अंबाला-बरौनी-अंबाला एक्सप्रेस, 14006/05 आनंद विहार-सीतामढ़ी-आनंद विहार एक्स, 14674/73 अमृतसर-जय नगर-अमृतसर एक्स , 14004/03 दिल्ली-मालदा टाउन-दिल्ली एक्स, 14224/23 वाराणसी-राजगीर-वाराणसी एक्सप्रेस, 14618/17 अमृतसर-बनमनखी-अमृतसर एक्स, 12988/87 अजमेर-सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस, 12873/74 हटिया-आनंद विहार-हटिया एक्स, 22857/58 संतरागाछी-आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस, 11106/05 झांसी-कोलकाता-झांसी एक्सप्रेस, 13151/52 कोलकाता-जम्मूतवी-कोलकाता एक्स, 13119/20 सियालदह-दिल्ली-सियालदह एक्सप्रेस, 12369/70 हावड़ा-हरिद्वार-हावड़ा एक्स, 12327/28 हावड़ा-देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस, 13413/13483 फरक्का एक्सप्रेस, 13414/13484 फरक्का एक्सप्रेस, 15483/84 महानंदा एक्सप्रेस आदि रद्द की गयी है. वहीं, ट्रेन संख्या 22406/05 भागलपुर-आनंद विहार-भागलपुर एक्स, 13007/08 हावड़ा-श्रीगंगा नगर-हावड़ा एक्स, 13005/06 अमृतसर-हावड़ा-अमृतसर मेल, 12505/06 नॉर्थ-इस्ट एक्सप्रेस, 12523/24 न्यू जलपाइगुड़ी-दिल्ली-न्यू जलपाइगुड़ी एक्सप्रेस, 15705/06 कटिहार-दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस, 11123/24 बरौनी-ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस आदि ट्रेनें को फेरे कम हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें