36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित होंगे पूर्व रेलवे के आरपीएफ आइजी

भागलपुर : पूर्व रेलवे के आरपीएफ आइजी अंबिकानाथ मिश्रा को गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक के पुरस्कार के लिए नामित किया गया है. वे राष्ट्रपति गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित होंगे. मिश्रा को अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ उनके अथक प्रयास के लिए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए नामांकित […]

भागलपुर : पूर्व रेलवे के आरपीएफ आइजी अंबिकानाथ मिश्रा को गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक के पुरस्कार के लिए नामित किया गया है. वे राष्ट्रपति गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित होंगे. मिश्रा को अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ उनके अथक प्रयास के लिए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है और उनके द्वारा प्रदत्त प्रभागों और क्षेत्रों में उनकी सकारात्मक उपस्थिति ने आरपीएफ कर्मियों की धारणा को सकारात्मक रूप से बदल दिया है. उन्होंने यात्रियों के खिलाफ अपराध से जुड़े कई मामलों का भी पता लगाया है, जिनमें डकैती और लूट के मामले शामिल हैं.

पूर्वी रेलवे में शामिल होने के बाद से उन्होंने रेलवे सामग्री की चोरी के कई मामलों का पर्दाफाश किया है. उन्होंने ऑपरेशन थर्स्ट के साथ अनधिकृत विक्रेताओं के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत निरंतर ड्राइव की घोषणा की है. ऑपरेशन थंडर व ऑपरेशन डिग्निटी नामक योजना बनायी है. मिश्रा को उनकी ईमानदारी, निष्ठा और समर्पित कार्य के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित करने की सिफारिश की गयी है. अवार्ड के लिए चयन होने पर आरपीएफ के अधिकारियों में खुशी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें