20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोनावायरस से निबटने के लिए रांची के सांसद संजय सेठ ने फिर से दिये 1 करोड़ रुपये

वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से निपटने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर तैयारियां चल रही है. हर कोई अपने-अपने स्तर से सरकारों को सहयोग कर रहा है. बार-बार संसाधनों की कमी की बात सामने आ रही है. झारखंड सरकार भी कोरोनावायरस से निबटने के लिए हर प्रकार से तैयार है.

रांची : वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से निपटने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर तैयारियां चल रही है. हर कोई अपने-अपने स्तर से सरकारों को सहयोग कर रहा है. बार-बार संसाधनों की कमी की बात सामने आ रही है. झारखंड सरकार भी कोरोनावायरस से निबटने के लिए हर प्रकार से तैयार है. इस बीच रांची के सांसद संजय सेठ ने इस वैश्विक महामारी से निबटने के लिए मंगलवार को फिर एक करोड़ रुपये दिए.

इसके पूर्व भी मेडिकल उपकरण खरीदने के लिए संजय सेठ ने अपनी संसद निधि से एक करोड़ रुपये सहित एक महीने का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया हैं. दूसरी बार सांसद ने रांची संसदीय क्षेत्र के लिए दो करोड़ रुपया सहायता राशि के तौर पर दे चुके हैं. श्री सेठ ने कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना के लिए पूरा देश एक साथ खड़ा है.

उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार के संसाधनों की जरूरत है. ऐसे में रांची लोकसभा क्षेत्र के रांची, हटिया, कांके, खिजरी, सिल्ली व ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में संसाधनों को पूरा करने के लिए उन्होंने वेंटिलेटर, पीपीई कीट, N-95 मास्क, ट्रिपल लेयर मास्क, हैंड सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर, स्प्रे पंप, एयर प्यूरीफायर और सैंपल कलेक्शन के लिए विभिन्न संसाधन अविलंब खरीदने के लिए एक करोड़ रुपया दे चुके हैं. 25 लाख रुपये सरायकेला खरसावां जिले को दिया गया है.

सांसद ने गरीबों के बीच भोजन का किया वितरण

सांसद संजय सेठ ने रांची रेलवे स्टेशन, चुटिया, पटेल चौक, बहू बाजार, रातू रोड, हटिया रेलवे स्टेशन, धुर्वा, हनुमान मंदिर, सुजाता चौक, खादगड़ा, मेन रोड, कांके सहित विभिन्न क्षेत्रों में मोदी आहार पैकेट का वितरण किया. मंगलवार को 1600 भोजन के पैकेट गरीबों के बीच बांटे गये. छह टीमें बनाकर अलग-अलग क्षेत्रों में इसका वितरण किया जा रहा है. रांची में वैसे लोग जो काम के सिलसिले में रांची में फंसे हुए हैं या जो मजदूरी करने के लिए रांची आये हुए हैं या वैसे लोग जो लोग लॉकडाउन में कारण रांची में फंसे हुए हैं, वैसे लोगों को भोजन का पैकेट दिया जा रहा है. पिछले 6 दिनों से यह कार्य किया जा रहा है और 14 अप्रैल तक गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें