38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मिस्ड कॉल कर घर बैठे जानें अपना बैलेंस

डाकघर में आपका खाता है, तो आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से सिर्फ मिस कॉल के जरिये अपने खाते का बैलेंस जान सकते हैं. ऑनलाइन के अलावा आप मोबाइल से 8424054994 पर मिस्ड कॉल करके अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं.

पटना : डाकघर में आपका खाता है, तो आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से सिर्फ मिस कॉल के जरिये अपने खाते का बैलेंस जान सकते हैं. ऑनलाइन के अलावा आप मोबाइल से 8424054994 पर मिस्ड कॉल करके अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं. आप इस नंबर पर मिस कॉल करेंगे, तो आपके नंबर पर एक मैसेज आयेगा, जिसमें आपके खाते में बैलेंस की जानकारी होगी. अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8424026886 पर मिस कॉल करके अपने खाते में हुए पिछले पांच ट्रांजेक्शन का डिटेल प्राप्त कर सकते हैं.

डाक विभाग अपने खाताधारकों को अनेक सेवाएं प्रदान करता है. इन सेवाओं के बदले डाक विभाग शुल्क भी वसूलता है.- डुप्लिकेट पासबुक जारी करने के लिए 50 रुपये का चार्ज- किसी खाते के स्टेटमेंट जारी करवाने के लिए आपसे प्रत्येक मामले में 20 रुपये का शुल्क- जमा रसीद जारी करने के लिए हर बार 20 रुपये का शुल्क- गुम या कटे-फटे सर्टिफिकेट डिपॉजिटर्स के बदले पासबुक जारी करने के लिए प्रति रजिस्ट्रेशन 10 रुपये – नॉमिनेशन रद्द करने या बदलवाने के लिए 50 रुपये का शुल्क – खाता ट्रांसफर करने के लिए 100 रुपये का शुल्क – जमाकर्ता की तरफ से चेक के डिसोनर (अस्वीकृत) करने पर 100 रुपये का शुल्कपीपीएफ, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, किसान विकास पत्र आदि बाकी योजनाओं पर भी ये शुल्क लगते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें