33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

एक ही दिन में तीन राज्यों में भूकंप के झटके, 1 महीने में 40 से अधिक बार देश में हिल चुकी है धरती

देश में लगातार आ रहे भूकंप के झटके के बीच शुक्रवार 26 जून 2020 को देश के तीन राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किये गये. सबसे पहले हरियाणा के रोहत में हल्की तीव्रता का भूकंप आया

नयी दिल्ली : देश में लगातार आ रहे भूकंप के झटके के बीच शुक्रवार 26 जून 2020 को देश के तीन राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किये गये. सबसे पहले हरियाणा के रोहत में हल्की तीव्रता का भूकंप आया. उसके बाद मेघालय में भूकंप के झटके महसूस हुए. उसकी तीव्रता भी कम थी. लेकिन देर शाम लद्दाख में 4.5 तीव्रता का भूकंप आया.

नैशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार लद्दाख में आए भूकंप का केंद्र कारगिल से 200 किमी दूर उत्तर पश्चिम में स्थित था. शुक्रवार रात को 8:15 बजे आये इस भूकंप की तीव्रता 4.5 थी. वहीं, दोपहर बाद 3 बजकर 32 मिनट पर हरियाणा के रोहतक में भूकंप के झटके महसूस किये गये. इसकी तीव्रता 3.3 थी.

हरियाणा में आये भूकंप के कुछ ही घंटे बाद मेघालय में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.8 थी. भूकंप के इन झटकों में जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. हरियाणा में एक दिन पहले भी भूकंप के झटके महसूस किये गये थे. उसकी तीव्रता भी कम थी और जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था.

पिछले तीन महीने में दिल्ली एनसीआर में करीब 20 बार भूकंप के ण्टके महसूस किये गये हैं. वहीं गुजरात, जम्मू कश्मीर, ओड़िशा और पूर्वोत्तर में भी 20 बार से अधिक भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. हरियाणा के रोहतक में बुधवार को 2.8 तीव्रता वाला भूकंप आया था. एनसीएस ने कहा कि भूकंप अपराह्न एक बजे के आसपास आया और इसका केंद्र धरती के पांच किलोमीटर अंदर था.

एनसीआर में हल्की तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं. रोहतक में 12 अप्रैल के बाद 8 से अधिक बार भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. 14 जून को जब गुजरात में भूकंप आया था. उसके बाद दो दिनों के अंदर 20 से अधिक बार वहां झटके महसूस किये गये थे. हालांकि इन झटकों से कोई नुकसान की खबर नहीं थी.

Post by : Amlesh nandan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें