33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

JAC Result 2020: जैक 11वीं बोर्ड परीक्षा में धनबाद 11वें स्थान पर

11वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट शनिवार को जैक अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने जारी किया. धनबाद के 95.8 प्रतिशत इस परीक्षा में सफल हुए हैं. सफलता के लिहाज से धनबाद पूरे राज्य में 11वें स्थान पर है. पूरे राज्य में 95.35 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे हैं. गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष रिजल्ट बेहतर रहा.

  • जिला के 95.8 प्रतिशत छात्र सफल

  • राज्य से 95.35 प्रतिशत छात्र सफल

धनबाद : 11वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट शनिवार को जैक अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने जारी किया. धनबाद के 95.8 प्रतिशत इस परीक्षा में सफल हुए हैं. सफलता के लिहाज से धनबाद पूरे राज्य में 11वें स्थान पर है. पूरे राज्य में 95.35 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे हैं. गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष रिजल्ट बेहतर रहा.

वर्ष 2019 में 82.61 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए थे. पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 13 फीसदी अधिक परीक्षार्थी सफल हुए. परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 346504 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था. 339061 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें 323924 परीक्षार्थी सफल रहे. मौके पर झारखंड एकेडमिक काउंसिल के सचिव महीप कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट जैक की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in पर देख सकते हैं.

लड़कियों का रिजल्ट बेहतर : लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा. परीक्षा में 162636 छात्र शामिल हुए थे. छात्रों की सफलता का प्रतिशत 95.45 रहा. वहीं परीक्षा में शामिल 161288 छात्राओं में 95.61 फीसदी सफल रही.

बोकारो का रिजल्ट राज्य में सबसे बेहतर : बोकारो का रिजल्ट राज्य में सबसे बेहतर रहा. बोकारो के 97.47 फीसदी परीक्षार्थी परीक्षा में सफल रहे. वहीं चतरा का रिजल्ट सबसे खराब रहा. चतरा में 92.88 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें