38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंध्रप्रदेश के ट्रक चालक से दुमका में हुई लूटकांड में 4 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, 10.48 लाख रुपये बरामद

दुमका (आनंद जायसवाल) : झारखंड की उप-राजधानी दुमका जिला के रिंग रोड में 27 जून को एक ट्रक से 20 लाख रुपये की लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने 4 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 10.48 लाख रुपये भी बरामद कर लिये हैं. दुमका पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता मानी जा रही है.

दुमका (आनंद जायसवाल) : झारखंड की उप-राजधानी दुमका जिला के रिंग रोड में 27 जून को एक ट्रक से 20 लाख रुपये की लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने 4 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 10.48 लाख रुपये भी बरामद कर लिये हैं. दुमका पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता मानी जा रही है.

आंध्रप्रदेश के मछली व्यवसायी और ट्रक के मालिक अहमद शरीफ से यह लूट हुई थी. इस अपराध को अंजाम देने में गिरिडीह पंडरिया के इमामुद्दीन अंसारी, गिरिडीह के अब्दुल मजीद अंसारी, मारगोमुंडा देवघर के ताजुद्दीन खान उर्फ बाबू खान तथा जामताड़ा के नारायणपुर के अब्दुल रउफ को संलिप्त पाया गया.

ताजुद्दीन उर्फ बाबू की बहन के नाम से खरीदी गयी लाल रंग की महिंद्रा TUV (JH 10BV 8194) को इमामुद्दीन के घर से जब्त किया गया है. लूट में इस्तेमाल की गयी एक बाइक अब्दुल रउफ के घर से बरामद हुआ है. इन अपराधियों के चार मोबाइल फोन भी पुलिस ने जब्त किये हैं.

Also Read: झारखंड : 100 नक्सलियों ने चाईबासा के पास 7 घंटे तक मचाया तांडव, 12 भवनों को विस्फोट कर उड़ाया

इस कांड का उद्भेदन करने के लिए तीन डीएसपी की अगुवाई में अलग-अलग एसआइटी का गठन किया गया था. खुद एसपी अंबर लकड़ा पूरी कार्रवाई की मॉनिटरिंग कर रहे थे. मधुपुर के एक पेट्रोल पंप पर हुए लूटकांड में अब्दुल रउफ जेल जा चुका है. जामताड़ा और गिरिडीह में हुई कई बड़ी वारदातों में भी उसकी संलिप्तता रही है.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें