33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रिम्स में आज मुख्यमंत्री करेंगे प्लाज्मा थेरेपी सेंटर का शुभारंभ, कोरोना विजेता डॉक्टर दान करेंगे प्लाज्मा

कोरोना संक्रमितों के इलाज में प्लाज्मा थेरेपी ने डॉक्टरों मेें एक नयी उम्मीद जगायी है. झारखंड में इसी उम्मीद के साथ प्लाज्मा थेरेपी से इलाज की शुरुआत हो रही है.

रांची : कोरोना संक्रमितों के इलाज में प्लाज्मा थेरेपी ने डॉक्टरों मेें एक नयी उम्मीद जगायी है. झारखंड में इसी उम्मीद के साथ प्लाज्मा थेरेपी से इलाज की शुरुआत हो रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रिम्स के ब्लड बैंक में मंगलवार को प्लाज्मा थेरेपी सेेंटर का शुभारंभ करेंगे़ संक्रमितों को अपना प्लाज्मा दान करने के लिए न्यूरो सर्जरी विभाग के कोरोना विजेता सीनियर रेजीडेंट डॉ प्रशांत आगे आये हैं. वह अपना प्लाज्मा दान कर रिम्स में भर्ती कई संक्रमितों को नयी जिंदगी देना चाहते हैं. उनके अलावा एक अन्य कोरोना विजेता दीपू कुमार भी प्लाज्मा दान करेंगे.

डॉ प्रशांत करीब एक माह पहले कोरोना पॉजिटिव हुए थे. रिम्स के कोविड-19 अस्पताल में उनका इलाज हुआ. स्वस्थ होकर वह अपने घर गये. इधर रिम्स में जब प्लाज्मा थेरेपी शुरू होने की बात हुई, तो वह स्वयं आगे आये. वहीं दीपू कुमार ने भी कोरेाना को हराया है. मंगलवार को उनका प्लाज्मा भी संग्रहित किया जायेगा. हालांकि रिम्स ब्लड बैंक ने दोनों के अलावा तीन अन्य कोरोना विजेताओं की सूची भी तैयार की है. इनका प्लाज्मा भी इलाज के लिए लिया जायेगा. ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ सुषमा कुमार के अलावा छह अन्य डॉक्टरों की टीम मरीजों का इलाज करेगी.

एक एफरेसिस मशीन और चाहिए : रिम्स ब्लड बैंक में प्लाज्मा को खून से अलग करने के लिए एक एफरेसिस मशीन है. इसका उपयोग वर्तमान समय में प्लेटलेट्स निकालने में किया जाता है. अब प्लाज्मा को अलग करने का लोड भी इस मशीन पर होगा. हालांकि रिम्स प्रबंधन व ब्लड बैंक ने एक अतिरिक्त एफरेसिस मशीन उपलब्ध कराने का आग्रह स्वास्थ्य विभाग से किया है.

कोरोना की चपेट में अब तक 645 पुलिसकर्मी : रांची. लॉकडाउन के दौरान कोराना की चपेट में 26 जुलाई तक कुल 478 पुलिसकर्मी आ गये हैं. जबकि जैप-2 के दारोगा नारेंद्र चौबे की मौत हो गयी है. वे पारस अस्पताल में इलाजरत थे. संक्रिमत होने वालों में एएसपी एक, डीएसपी 05, इंस्पेक्टर रैंक के छह, दारोगा रैंक के 52, जमादार रैंक के 85, हवलदार रैंक के 54, उच्च वर्गीय लिपिक दो,आरक्षी/चालक रैंक के 353, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी 27 व 15 गृहरक्षक शामिल है. जबकि अब तक 44 पुलिसकर्मी स्वस्थ्य हो चुके है.

प्लाज्मा थेरेपी के शुभारंभ की तैयारी पूरी हो गयी है. एक नियमित रक्तदाता से मशीन का ट्रायल कर लिया गया है. मंगलवार से इसका विधिवत शुरुआत होगी. कोरोना संक्रमितों के इलाज में यह लाभकारी साबित होगा.

डॉ सुषमा कुमारी, ब्लड बैंक इंचार्ज

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें