38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दुधेश्वरी धाम में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा हुई

दुधेश्वरी धाम में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा हुई

गुमला : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर लोहरदगा रोड सोसो मोड़ गुमला स्थित मां दुधेश्वरी धाम में सनातन धर्मावलंबियों ने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा की. पूजा के दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण को नैवेध अर्पण कर ओम नमो: भगवते वासुदेवाय: मंत्र का जाप किया. पूजा कर अमन, चैन, सुख व शांति की कामना की. पूजा के दौरान लोगों ने सोशल डिस्टैंसिंग का ध्यान रखा.

मौके पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए आचार्य भोला दास गोस्वामी ने कहा कि सोलह कला से पूर्ण होकर भगवान श्रीकृष्ण का मान रूप में अवतरण धरती पर हुआ था. इस धरती पर उन्होंने कई जीवों का उद्धार किया. भगवान श्रीकृष्ण के अनुकरण मात्र से जीवों का उद्धार हो जाता है.

यही कारण है कि भगवान श्रीकृष्ण को बालेयोगेश्वर के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने रात 12 बजे जन्म लिया था, जिस कारण श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन रात 12 बजे उनकी पूजा-अर्चना करने से लोगों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें