34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Corona infection in jharkhand : एक सप्ताह में झारखंड में 1.84% व रांची में 5.09% संक्रमित मिले

पिछले एक सप्ताह में कोरोना संक्रमण दर झारखंड में 1.84 प्रतिशत रही

रांची : झारखंड में पिछले एक सप्ताह में कोरोना संक्रमण दर की 1.84 प्रतिशत रही है. वहीं रांची में यह दर 5.09 प्रतिशत रही. पिछले सप्ताह की तुलना में रांची में यह दर बढ़ी है. हालांकि अक्तूबर के पहले सप्ताह की तुलना में रांची में दर कम हुई है. अक्तूबर के पहले सप्ताह यानी 28 सितंबर से चार अक्तूबर के बीच रांची में 14.05 प्रतिशत संक्रमित मिले थे. वहीं पांच से 11 अक्तूबर के बीच 4.66 प्रतिशत मिले. दूसरे स्थान पर लोहरदगा जिला है. लोहरदगा में दर 2.09 प्रतिशत से बढ़ कर 4.15 प्रतिशत हो गयी है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार, 12 से 18 अक्तूबर के बीच दो लाख सात हजार 509 टेस्ट हुए और 3827 संक्रमित मिले. जो कुल टेस्ट का 1.84 प्रतिशत है. वहीं रांची में 31727 टेस्ट हुए और 5.09 प्रतिशत की दर से 1615 संक्रमित मिले हैं.

झारखंड में जितने केस एक सप्ताह में मिले हैं, उसका 42 प्रतिशत केवल रांची से मिले हैं. हालांकि अन्य सभी जिलों में एक सप्ताह में मिले संक्रमितों का आंकड़ा 500 से कम ही रहा है. जमशेदपुर में 386, बोकारो में 263, धनबाद में 192, रामगढ़ में 127, प. सिंहभूम में 126, हजारीबाग में 113, देवघर में 104 व गुमला में 90 संक्रमित मिले हैं. अन्य जिलों में 100 से कम की संख्या में संक्रमित मिले हैं. सबसे कम 17 केस चतरा जिले में मिले हैं.

सप्ताह कुल जांच पॉजिटिव मिले

28 सितंबर-04अक्तूबर 328841 7301

05-11 अक्तूबर 246901 5315

12-18 अक्तूबर 207509 3827

राज्य के छह जिले रेड जोन में, जमशेदपुर बाहर

छह जिलों में राज्य के औसत से अधिक संक्रमित मिले हैं. इनमें रांची (5.09), लोहरदगा (4.15), प. सिंहभूम (2.60), कोडरमा (2.56), रामगढ़ (2.55) और बोकारो में 2.24 प्रतिशत मिले हैं. इन्हें रेड जोन में रखा गया है. अन्य जिलों में 1.84 प्रतिशत के औसत से कम संक्रमित मिले हैं. जमशेदपुर में पिछले सप्ताह 3.34 प्रतिशत संक्रमित मिले थे. इस कारण यह रेड जोन में था, पर इस सप्ताह1.41 प्रतिशत संक्रमित मिले हैं. इस कारण यह रेड जोन से बाहर हो गया है.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें