29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Indian railways/IRCTC : बिहार जाने वाली ट्रेनों में सीटें उपलब्ध, छठ पर बिहार जाने वाले यात्रियों को परेशान होने की जरूरत नहीं

IRCTC/Indian Railways : महापर्व छठ में बिहार जाने वाली ट्रेनों में सीटें उपलब्ध

रांची : छठ में अगर आप बिहार जाना चाहते हैं, तो इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि, ट्रेनों में सीटें उपलब्ध हैं. आप आसानी से बुकिंग करा सकते हैं. 17 से 19 नवंबर के बीच हटिया और रांची से खुलनेवाली कई ट्रेनों के फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर, सेकेंड सीटिंग और चेयर कार में सीटें उपलब्ध हैं. यात्रा करने के दिन भी विभिन्न ट्रेनों में सीटें उपलब्ध हैं.

रांची-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन रवाना :

रांची. ट्रेन संख्या 02821 रांची-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (पहला ट्रिप) सोमवार को रांची से जयनगर के लिए रवाना हुई. इसके अलावा जयनगर के लिए 18 नवंबर को ट्रेन संख्या 02832 रांची-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल, 20 नवंबर को ट्रेन संख्या 02821 रांची-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल तथा 21 नवंबर को 02881 रांची-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल चलेगी.

वहीं जयनगर से रांची के लिए 17 नवंबर को ट्रेन संख्या 02822 जयनगर-रांची फेस्टिवल स्पेशल, 19 नवंबर को ट्रेन संख्या 02831 जयनगर-रांची फेस्टिवल स्पेशल, 21 नवंबर को ट्रेन संख्या 02822 जयनगर-रांची फेस्टिवल स्पेशल तथा 22 नवंबर को ट्रेन संख्या 02882 जयनगर-रांची फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलेगी.

08624-हटिया इस्लामपुर फेस्टिवल स्पेशल

तिथि फर्स्ट एसी सेकेंड एसी थर्ड एसी स्लीपर

17 नवंबर चार आरएसी3 155 आरएसी118

18 नवंबर — 11 230 190

19 नवंबर 10 17 262 449

02364-रांची-पटना जन शताब्दी फेस्टिवल स्पेशल

तिथि चेयर कार सेकेंड सीटिंग

17 नवंबर वेटिंग 2 199

18 नवंबर 34 918

19 नवंबर 50 1131

08255-रांची पटना वन ट्रिप सुपर फास्ट फेस्टिवल स्पेशल

तिथि सेकेंड एसी थर्ड एसी स्लीपर सेकेंड सीटिंग

22 नवंबर 23 300 428 339

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें