31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Makar Sankranti 2021: गया में दो सौ सालों से तिलकुट का कारोबार, टेस्टी के साथ कई हेल्थ बेनिफिट्स

Makar Sankranti 2021: मकर संक्रांति के त्योहार को लेकर तैयारियां भी हो रही है. मकर संक्रांति पर चूड़ा-दही और तिलकुट खाने की परंपरा रही है. बिहार से लेकर देश के कई हिस्सों में गया का तिलकुट फेमस है. गया एक प्रसिद्ध और धार्मिक नगरी है. यहां के तिलकुट ने भी शहर की प्रसिद्धि में इजाफा किया है.

Makar Sankranti 2021: मकर संक्रांति के त्योहार को लेकर तैयारियां भी हो रही हैं. मकर संक्रांति पर चूड़ा-दही और तिलकुट खाने की परंपरा रही है. बिहार से लेकर देश के कई हिस्सों में गया का तिलकुट फेमस है. गया एक प्रसिद्ध और धार्मिक नगरी है. यहां के तिलकुट ने भी शहर की प्रसिद्धि में इजाफा किया है. गया आने वाले लोग तिलकुट का स्वाद जरूर चखते हैं. वो तिलकुट की सौंधी खुशबू से दुकानों की तरफ खींचे चले आते हैं. गया में तिलकुट का कारोबार करीब दो सौ सालों से हो रहा है.

Also Read: Food Facts: मोमोज के शौकीन ध्यान दें, जायके के चक्कर में हेल्थ पर बुरे इफेक्ट्स तय, VIDEO
रोजाना 50 क्विंटल से ज्यादा बिक्री

मकर संक्रांति के नजदीक आते ही तिलकुट की बिक्री भी बढ़ने लगी है. शहर के रमना रोड में तिलकुट खरीदने के लिए ग्राहकों की सबसे अधिक भीड़ देखी जाती है. अनुमान के मुताबिक हर दिन 50 क्विंटल से ज्यादा तिलकुट की बिक्री होती है. मकर संक्रांति के दौरान तिलुकट की मांग काफी बढ़ जाती है. रेगुलर के अलावा फुटपाथी दुकानें भी खुलती हैं. देश में गया के तिलुकट की मांग लगातार बढ़ रही है.

कैसे बनता है टेस्टी तिलकुट

  • चीनी या गुड़ से चासनी तैयार करके ठंडा किया जाता है.

  • ठंडी चासनी को खूंटी पर टांग पट्टी बनाई जाती है.

  • उसके बाद पट्टी को तिल के साथ भूना जाता है.

  • भूनने के बाद पट्टी को कूटकर तिलकुट बनाया जाता है.

  • तिल की ज्यादा मात्रा से तिलकुट मुलायम और खास्ता होता है.

विदेशों में तिलकुट के शौकीन 

गया के तिलकुट को उत्तर प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, दिल्ली समेत कई राज्यों में भेजा जाता है. मकर संक्रांति पर विदेशों में रहने वाले रिश्तेदारों को भी परिजन तिलकुट भेजते हैं. डाक विभाग ने भी तिलकुट की डिलीवरी करना शुरू कर दिया है. तिलकुट में मिले तिले के फायदे भी होते हैं.

Also Read: Health Tips: इंम्यूनिटी बढ़ाने से लेकर ठंड से भी राहत देता है नींबू, लेकिन इसे ज्यादा खाने से हो सकती है ये बीमारियां
तिल से शरीर को कई फायदे

  • तिल में पाए जाने वाले तत्व और विटामिन डिप्रेशन कम करते हैं.

  • मैग्नीशियम, जिंक, कैल्श‍ियम, आयरन और सेलेनियम से दिल मजबूत होता है.

  • बच्चों की हड्डियों के लिए डाइट्री प्रोटीन और एमिनो एसिड फायदेमंद हैं.

  • तिल के सेवन से आपकी त्वचा को भरपूर पोषण मिलता है.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें