37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

PM Modi Corona Vaccine : ‘PM को टीका, विपक्ष की टिप्पणी’, ओवैसी ने उठाये सवाल, तो कांग्रेस बोली, …तो 5 राज्य सध जाते

कोरोना के खिलाफ जारी राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान (Nationwide vaccination campaign) के तहत 1 मार्च से पूरे देश में दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है. दूसरे चरण की शुरुआत के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi corona vaccine) ने भी कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) की पहली डोज ली.

  • देश भर में 1 मार्च से कोरोना के खिलाफ जारी टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत

  • प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली एम्स में लिया कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

  • मोदी के टीका पर विपक्ष ने उठाया सवाल, कांग्रेस का तंज

कोरोना के खिलाफ जारी राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान (Nationwide vaccination campaign) के तहत 1 मार्च से पूरे देश में दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है. दूसरे चरण की शुरुआत के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi corona vaccine) ने भी कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) की पहली डोज ली. मोदी ने दिल्ली एम्स में सुबह टीका लिया. इस दौरान पीएम मोदी असमिया गमछा पहने दिखे. पीएम मोदी को टीका पुडुचेरी और केरल की रहने वाली नर्स न दी. इस दौरान पीएम मोदी ने दोनों से बात भी की. पीएम मोदी ने कोरोना का टीका तो लगवाया, लेकिन उसके साथ ही उन्होंन चुनावी राज्यों को भी साधने का काम किया. इसके अलावा टीका को लेकर विपक्षी हमले का भी करारा जवाब दिया.

लेकिन अब पीएम के टीके पर विपक्षी ने एक बार फिर से हमला बोला है. एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने तो मोदी के टीके पर सवाल भी उठा दिया. कांग्रेस ने मोदी की टीका लेते तसवीर पर तंज कसते हुए कहा, अगर वह अपने हाथ में महर्षि अरविंद की फोटो और गीतांजलि ले लेते तो पांच राज्य के चुनाव सध जाते.

कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा, मुझे ऐसा लगा कि पीएम के वैक्सीनेशन में चुनाव हावी है और तभी मैंने सोचा कि अगर पीएम एक हाथ में गीतांजलि और एक हाथ में ऋषि अरविंद की फोटो हो जाती तो पांच राज्य के चुनाव सध जाते.

दूसरी ओर एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी के टीका पर ही सवाल उठा दिया. उन्होंने कोवैक्सीन को लेकर एक बार फिर से बड़ा सवाल खड़ा कर दिया. ओवैसी ने जर्मन सरकार के एक बयान का हवाला से कहा, वहां की सरकार ने यह बताया कि कोवैक्सीन 64 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों पर उतना असरकारक नहीं है, जितना 18 से 64 साल के उम्र वालों के लिए.

Also Read: …जब टीका लेते समय पीएम मोदी ने नर्स से कहा – नेता मोटी चमड़ी के होते हैं…मोटी सुई तो नहीं लगेगी

मालूम हो जब देश में कोरोना के खिलाफ जंग में दो वैक्सीन को मंजूरी दी गयी थी, उस समय भी विपक्ष ने सवाल उठाया था. सबसे ज्यादा Covaxin पर ही सवाल उठाया गया था. गौरतलब है कि दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के तहत, एक मार्च से वरिष्‍ठ नागरिकों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाया जा रहा है.

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें