30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिलेजुले वैश्विक संकेतों से बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 50,000 के पार, निफ्टी ने लांघी 15000 की लाइन

Stock Market News : मिलेजुले वैश्विक रुख की वजह से बुधवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ खुले. कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 430.12 अंक यानी 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ 50727.01 अंक के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, निफ्टी 145.30 अंक यानी 0.97 फीसदी की मजबूती के साथ 15064.40 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

Stock Market News : मिलेजुले वैश्विक रुख की वजह से बुधवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ खुले. कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 430.12 अंक यानी 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ 50727.01 अंक के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, निफ्टी 145.30 अंक यानी 0.97 फीसदी की मजबूती के साथ 15064.40 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

मार्च महीने के तीसरे दिन के कारोबार में अमेरिकी ट्रेजरी में लगातार उतार-चढ़ाव के बावजूद मिलेजुले वैश्विक संकेतों के चलते बाजार में बढ़त देखी जा रही है. प्रॉफिट बुकिंग के चलते अमेरिकी बाजारों में गिरावट दर्ज की गई. बीएसई के प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के शेयर में तेजी का रुख बरकरार है.

कारोबार की शुरुआत में एसबीआई के शेयर में 1.59 फीसदी बढ़त दर्ज की गई है. बीएसई में 2,091 शेयरों में कारोबार हो रहा है. इनमें से करीब 1,520 शेयर बढ़त और 500 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. इसमें 183 शेयर एक साल के सबसे ऊंचे स्तर पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि 132 शेयरों में अपर सर्किट लगा हुआ है.

अमेरिकी बाजार में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन दुनियाभर के अन्य शेयर बाजारों में खरीदारी का दौर जारी है. जापान का निक्केई इंडेक्स 118 अंक चढ़कर 29,527 पर कारोबार कर रहा है. हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स और चीन का शंघाई कंपोजिट 1-1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. कोरिया का कोस्पी और ऑस्ट्रेलिया का ऑल ऑर्डिनरीज इंडेक्स में भी बढ़त है. इससे पहले यूरोप के बाजार भी हल्की बढ़त के साथ बंद हुए थे.

बता दें कि मंगलवार को बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 447.05 अंकों की बढ़त के साथ 50,296.89 पर और निफ्टी 157.55 अंक ऊपर 14,919.10 पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के अग्रिम आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2,223.16 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 854.04 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे.

Also Read: वित्तीय कंपनियों के जलवे से शेयर बाजार बमबम, सेंसेक्स पहली बार 52,000 के पार, निफ्टी भी रिकॉर्ड हाई पर

Posted by : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें