38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहटा में ऑक्सीजन प्लांट शुरू, रोज 1000 जंबो सिलिंडर होंगे रिफिल

रविवार को बिहटा में गंगोत्री ऑक्सीजन प्लांट्स ने काम करना शुरू कर दिया. इसकी रोजाना क्षमता 800-1000 जंबो सिलिंडरों के रिफिलिंग की है. यह प्लांट सात सालों से बंद पड़ा था.

पटना. रविवार को बिहटा में गंगोत्री ऑक्सीजन प्लांट्स ने काम करना शुरू कर दिया. इसकी रोजाना क्षमता 800-1000 जंबो सिलिंडरों के रिफिलिंग की है. यह प्लांट सात सालों से बंद पड़ा था.

प्लांट के वचुर्अल उद्घाटन के अवसर पर बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, सांसद रामकृपाल यादव, और विधान पार्षद नीरज कुमार भी मौजूद थे.

मौके पर उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कोविड के खिलाफ बेहद मजबूती से लड़ाई लड़ी है.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दावा किया है कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से एक भी कोविड मरीज की मौत नहीं हुई है. उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में आपूर्ति की स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है.

बिहार में अब 23 ऑक्सीजन प्लांट

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि 15 अप्रैल के आसपास जब कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी तब बिहार में सिर्फ 11 ऑक्सीजन प्लांट्स थे. अब बढ़ कर 23 हो गये हैं.

उस वक्त एयर सेपेरेशन यूनिट – एएसयू से मात्र 16 टन ऑक्सीजन की उपलब्धता थी. वहीं अब यह 46 टन हो गयी है. अन्य राज्यों से भी ऑक्सीजन की आपूर्ति 194 टन से अब 274 टन हो गयी है. हाजीपुर में एक एएसयू प्लांट जल्द शुरू होगा, जो सबसे सस्ता होगा.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें