36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना-सासाराम सहित छह जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें चलाने की तैयारी में रेलवे, यात्रियों को करना होगा इन नियमों का पालन

indian railway irctc latest news: यात्रियों की सुविधा के लिए एक अगस्त से पटना-सासाराम सहित छह जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें फिर से चलेंगी. पूमरे के राजेश कुमार ने बताया कि इन पैसेंजर ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए कोविड–19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु जारी दिशा–निर्देशों का पालन करना आवश्यक होगा.

यात्रियों की सुविधा के लिए एक अगस्त से पटना-सासाराम सहित छह जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें फिर से चलेंगी. इन ट्रेनों का परिचालन पुनर्बहाल किया जा रहा है. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इन पैसेंजर ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए कोविड–19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु जारी दिशा–निर्देशों का पालन करना आवश्यक होगा.

जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 03611 पटना–सासाराम पैसेंजर प्रतिदिन पटना से 15.15 बजे खुलकर सभी छोटे–बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 20.20 बजे सासाराम पहुंचेगी. 03612 सासाराम–पटना पैसेंजर सासाराम से 06.05 बजे खुलकर सभी छोटे–बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 11.30 बजे पटना पहुंचेगी. 03616 गया–जमालपुर पैसेंजर गया से 15.00 बजे, 03628 गया–किऊल पैसेंजर गया से 19.30 बजे, 03615 जमालपुर–गया पैसेंजर दो अगस्त से जमालपुर से 08.15 बजे, 03627 किऊल–गया पैसेंजर दो अगस्त से प्रतिदिन किऊल से 05.45 बजे खुलेगी.

इसके अलावा एक अगस्त से 03323 सिंदरी टाउन–धनबाद पैसेंजर सिंदरी टाउन से 08.40 बजे, 03324 धनबाद–सिंदरी टाउन पैसेंजर धनबाद से 06.50 बजे व 03312 डेहरी ऑन सोन–बरवाडीह पैसेंजर डेहरी ऑन सोन से 18.45 बजे खुलेगी. 03343 गोमो–बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल का मार्ग विस्तार करते हुए एक अगस्त से इसका परिचालन चोपन तक किया जायेगा. गोमो से यह पैसेंजर स्पेशल 05.30 बजे खुलेगी. 03311 बरवाडीह–डेहरी ऑन सोन पैसेंजर दो अगस्त से बरवाडीह से 05.10 बजे खुलेगी. 03344 बरवाडीह–गोमो पैसेंजर दो अगस्त से चोपन से 07.25 बजे खुलेगी. बता दें कि कोरोना वायरस के दूसरी लहर आने के बाद इन ट्रेनों के परिचालन को रोक दिया गया था.

Also Read: IRCTC News: लंबे इंतजार के बाद जयनगर से गरीब रथ का परिचालन शुरू, रेलवे ने किया टाइम-टेबल का ऐलान

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें