34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कोरोना टीकाकरण अभियान में और आएगी तेजी, राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे मनसुख मंडाविया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों मुलाकात करेंगे. मंडाविया वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने को लेकर सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों संग बैठक करेंगे. मंडाविया कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज में हो रही देरी को लेकर भी राज्यों से चर्चा करेंगे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) आज सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों मुलाकात करेंगे. मंडाविया कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के वैक्सीन (Covid 19 Vaccine) में तेजी लाने को लेकर सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों संग बैठक करेंगे. गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से देश में कोविड टीकाकरण (Coronavirus Vaccination) तेज रफ्तार के साथ आगे बढ़ रही है. मंडाविया इस अभियान में और गति देने के लिए खास रणनीति पर विचार करेंगे.

सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ मंडिविया की यह बैठक तब हो रही है जब देश ने 100 करोड़ के कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार कर लिया है. मीडिया रिपोर्टस की माने तो मंडाविया आज की बैठक में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज में हो रही देरी को लेकर भी राज्यों से बात करेंगे. बता दे देश में अभी भी करीब 10 करोड़ लोग ऐसे हैं जिन्होंने सिर्फ पहली डोज लिया है. वो अभी दूसरी डोज की प्रतीक्षा ही कर रहे हैं.

गौरतलब है कि भारत में रिकार्ड स्तर पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम चल रहा है. कोवैक्सीन और कोविशिल्ड की करीब 12 करोड़ डोज बची हुई है. ऐसे में मंडाविया आज की बैठक में राज्यों को और तेजी से वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाने की बात कर सकते हैं. मंडाविया ने भी साफ कर दिया है कि अब दूसरी डोज का इंतजार कर रहे लोगों पर फोकस किया जाएगा. केन्द्र ने इसको लेकर राज्यों को भी ध्यान देने को कहा है.

गौरतलब है कि देश में कोरोना के आंकड़ो में लगातार गिरावट आ रही है. मंगलवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के 12,428 नए मामले सामने आये हैं. वहीं, एक दिन में कोरोना वायरस (Coronavirus) से 356 लोगों की मौत हुई है. यह बीते आठ महीनों में एक दिन में कोरोना के दर्ज किये गये सबसे कम आंकड़े हैं. वहीं, कोरोना से 15,951 लोग ठीक होकर घर चले गये हैं. एक्टिव मामलों में भी गिरावट आयी है.

बता दें, देश में अबतक कोरोना के कुल 3,42,02,202 सामने आये हैं. जिसमें, सक्रिय मामलों की संख्या 1,63,816 है. जबकि, कोरोना से रिकवरी किये लोगों की संख्या 3,35,83,318 हो गई है. जबकि, इस महामारी से 4,55,068 लोगों की जान गयी है.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें