37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी बेंगलुरु या कोच्चि में होगी, जानिए किस दिन होगा मेगा ऑक्शन

आईपीएल 2022 को लेकर तैयारियां जोरों पर है. इस बार मेगा ऑक्शन की तैयारी है. 2022 से आईपीएल में आठ की जगह 10 टीमें होंगी. दो नयी टीमें हैदराबाद और लखनऊ आईपीएल का हिस्सा बन चुकी हैं. टीमों ने रिटेन किये गये खिलाड़ियों की सूची भी जारी कर दी है.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 मेगा नीलामी फरवरी में बेंगलुरु या कोच्चि में होगी. एएनआई से बात करते हुए सूत्रों ने कहा कि आईपीएल 2022 मेगा नीलामी फरवरी 2022 के पहले या दूसरे सप्ताह में होने की संभावना है. सूत्र ने एएनआई को बताया कि सबसे अधिक संभावना है कि यह फरवरी के पहले सप्ताह या दूसरे सप्ताह में होगा. आईपीएल का मेगा ऑक्शन बेंगलुरु या कोच्चि में होगा.

कोरोनावायरस संकट के बीच भारत में आईपीएल 2022 के आयोजन की योजना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी. बता दें कि 2021 में आईपीएल के दूसरे सेशन का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में किया गया था. पिछले महीने, सभी मौजूदा आईपीएल फ्रेंचाइजी ने आगामी सीजन की आईपीएल मेगा नीलामी से पहले अपने रिटेन किये गये खिलाड़ियों की सूची का खुलासा कर दिया है.

Also Read: IPL 2022: हरभजन सिंह बहुत जल्द लेंगे आईपीएल से संन्यास, संभालेंगे नयी जिम्मेदारी

एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और ग्लेन मैक्सवेल कुछ बड़े नामों में से हैं जिन्हें मौजूदा फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2022 के लिए बरकरार रखने का फैसला किया गया है. इस बीच, दो नयी आईपीएल फ्रेंचाइजी – लखनऊ और अहमदाबाद के पास मेगा नीलामी शुरू होने से पहले पूल में वापस जाने वाले तीन खिलाड़ियों को चुनने के लिए 33 करोड़ रुपये का बजट है.

खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला करने वाली मौजूदा फ्रैंचाइजी के नियम थे, उनसे पहले खिलाड़ी के लिए 16 करोड़ रुपये, दूसरे खिलाड़ी के लिए 12 करोड़ रुपये, तीसरे खिलाड़ी के लिए 8 करोड़ रुपये और चौथे खिलाड़ी के लिए 6 करोड़ रुपये डेबिट किए जायेंगे. कुल कटौती 42 करोड़ की होगी. आठ फ्रेंचाइजी के लिए नियम थे कि वे तीन से अधिक भारतीयों (कैप्ड/अनकैप्ड) को रिटेन नहीं कर सकते हैं.

Also Read: IPL Auction Date: आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन का डेट फाइनल, बेंगलुरु में इस दिन होगा आयोजन, देखें पूरा शेड्यूल

टीमों के लिए यह भी नियम था कि वे दो से अधिक विदेशी खिलाड़ियों और दो से अधिक अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन नहीं कर सकते. दो नयी फ्रेंचाइजी – लखनऊ और अहमदाबाद के लिए दो से अधिक भारतीय खिलाड़ियों (कैप्ड / अनकैप्ड) को नहीं चुन सकते हैं. वे एक से अधिक विदेशी खिलाड़ी और एक से अधिक भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी नहीं चुन सकते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें