33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

My Jio ऐप में कर दें यह सेटिंग, अपने आप हो जाएगा रीचार्ज

Jio Recharge AutoPay: मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने नेशनल पेमेंट्स काॅरपोरेशन ऑफ इंडिया के साथ मिलकर अपने यूजर्स के लिए एक नयी सर्विस यूपीआई ऑटोपे लॉन्च की है.

Reliance Jio UPI Autopay News: देश के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए एक नयी सर्विस यूपीआई ऑटोपे (Jio Auto Pay) लॉन्च की है. जियो ने अपनी नयी सर्विस को नेशनल पेमेंट्स काॅरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ मिलकर पेश किया है. यह एक तरह की पेमेंट सर्विस है.

रिलायंस जियो का दावा है कि UPI बेस्ड AutoPay वाली जियो पहली टेलीकॉम कंपनी बन गई है. जियो की यूपीआई बेस्ड ऑटोपे सर्विस को पोस्टपेड के साथ प्री-पेड ग्राहकों के लिए पेश किया गया है. जियो ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI, एनपीसीआई) के साथ साझेदारी में लाखों यूपीआई और जियो यूजर्स के लिए ऑटोपे सुविधाएं शुरू की हैं.

Also Read: JIO का 499 रुपये वाला प्लान लौट आया, धुआंधार डेटा-कॉलिंग के साथ FREE मिलेगा यह खास बेनिफिट
यूपीआई ऑटोपे क्या है?

रिलायंस जियो ने यूपीआई बेस्ड ऑटोपे सर्विस को जियो ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया है. अमूमन हर माह ग्राहकों को रीचार्ज डेट याद रखनी पड़ती है. साथ ही, रीचार्ज डेट मिस कर जाने पर जियो की सेवाएं बाधित हो जाती हैं. ऐसे में जियो की नयी यूपीआई ऑटोपे सर्विस से हर माह बार-बार के रीचार्ज के झंझट का मुक्ति मिल जाएगी. वहीं, रीचार्ज खत्म होने की डेट भी नहीं याद रखना पड़ेगा. अगले रीचार्ज की राशि यूजर के अकाउंट से अपने आप डेबिट हो जाएगी.

प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ग्राहकों के लिए होगी सुविधा

यूपीआई ऑटोपे जियो ग्राहकों को परेशानी मुक्त रिचार्जिंग अनुभव के लिए माईजियो ऐप पर स्थायी निर्देश सेट करने की अनुमति देगा और उन्हें अपनी पसंदीदा टैरिफ योजनाओं का आनंद लेने की अनुमति प्रदान करेगा. Jio प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ग्राहक अब अपने पसंदीदा टैरिफ प्लान के लिए UPI ऑटोपे का उपयोग करके MyJio ऐप पर स्थायी निर्देश सेट कर सकते हैं और परेशानी मुक्त ऑटो-रीचार्ज और बिल भुगतान के अनुभव का आनंद ले सकते हैं.

Also Read: 3GB डेली डेटा और 84 दिनों की वैलिडिटी वाला ये है JIO का सबसे सस्ता रीचार्ज
5000 रुपये तक रीचार्ज अपने आप होगा

जियो ग्राहक यूपीआई बेस्ड ऑटोपे सर्विस के लिए निर्देश को My Jio ऐप पर सेट कर पाएंगे. हालांकि जियो ग्राहकों को 5000 रुपये तक के रीचार्ज पर कोई UPI पिन नहीं दर्ज करना होगा. लेकिन अगर 5000 रुपये से ज्यादा का रीचार्ज करते हैं, तो यूपीआई पिन दर्ज करना होगा. जियो यूजर अपनी जरूरत के अनुसार समय-समय पर टैरिफ प्लान को अपडेट भी कर पाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें