37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

UP Chunav 2022: नूरपुर विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितनी रही वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ

UP Chunav 2022: पहले चरण के बाद आज दूसरे चरण का मतदान हुआ. बिजनौर जिले में आने वाले नूरपुर विधानसभा सीट पर भी दूसरे चरण में मतदान हुआ. बिजनौर जिले में 65. 91 प्रतिशत मतदान हुआ.

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल का ऐलान हो चुका है. पहले चरण के बाद आज दूसरे चरण का मतदान हुआ. बिजनौर जिले में आने वाले नूरपुर विधानसभा सीट पर भी दूसरे चरण में 65.32 प्रतिशत मतदान हुआ. बिजनौर जिले में 65. 91 प्रतिशत मतदान हुआ. नूरपुर विधानसभा बहुत पुरानी सीट है. यह मुरादाबाद और अमरोहा की सीमा से सटी है. नूरपुर विधानसभा का इतिहास बहुत पुराना है. इस जनपद में बहने वाली मालिनी नदी को कालीदास (Kalidas) ने अपने प्रसिद्ध नाटक ‘अभिज्ञान शाकुन्तलम्’ का आधार बनाया था.

बीजेपी व‍िधायक की मौत के बाद 2018 में हुए उपचुनाव मेंं सपा उम्‍मीदवार साइक‍िल पर सबसे अध‍िक मुहर लगवाने में कामयाब रहे और व‍िजय रहे. ब‍िजनौर ज‍िले का नूरपुर व‍िधानसभा क्षेत्र 2008 के पर‍िसीमन के बाद दोबारा अस्‍त‍ित्‍व में आया. इससे पहले यह व‍िधानसभा सीट 1964 में पहली बार अस्तित्व में आई थी. 2012 में इस सीट पर पहला मतदान हुआ है. ज‍िसके बाद अभी तक इस सीट पर केवल 2 चुनाव हुए हैं.

2017 के चुनाव में भी भाजपा ने लोकेंद्र सिंह को अपना उम्‍मीदवार बनाया. ज‍िन्‍होंने सपा के प्रत्याशी नईम उल हसन (SP Mla Naeemul Hasan) को 12,736 वोटों से हराकर जीत दर्ज की. भाजपा विधायक लोकेंद्र सिंह की सड़क हादसे में मौत हो जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी, जिस पर साल 2018 में उपचुनाव कराया गया. इस चुनाव में सपा के नईम उल हसन ने बाजी मारी और चुनाव जीतकर विधायक बन गए. उन्होंने भाजपा के अविनाश सिंह को हराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें