27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट: टॉप 5 में लड़कियों का दबदबा, शीर्ष दस पर इस बार 39 छात्र-छात्राओं का कब्जा

बिहार बोर्ड ने 10वीं परीक्षा का परिणाम जारी किया. औरंगाबाद की रामायणी राय टॉप हुई. इस बार लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा और प्रथम पांच टॉपर्स में चार छात्राएं शामिल रहीं.

बिहार मैट्रिक परीक्षा, 2022 का रिजल्ट गुरुवार को बिहार बोर्ड ने जारी कर दिया. इस बार लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा और प्रथम पांच टॉपर्स में चार छात्राएं शामिल रहीं. पटेल हाइस्कूल, दाउद नगर, औरंगाबाद की रामायणी रॉय टॉपर रही. दूसरे स्थान पर प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइ स्कूल, रजौली, नवादा की सानिया कुमारी और न्यू अपग्रेड हाइ स्कूल सिधप परसाही लदनिया, मधुबनी के विवेक कुमार ठाकुर संयुक्त रूप से रहे.

पटना जिले से तीन परीक्षार्थियों ने टॉप 10 में जगह बनायी

तीसरे स्थान पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाजार वर्मा गोह, औरंगाबाद की प्रज्ञा कुमारी रही. पटना जिले से तीन परीक्षार्थियों ने टॉप 10 में जगह बनायी. खुसरूपुर की निर्जला कुमारी को चौथा, फतुहा के जैकी कुमार को छठा व खगौल की सोनाली को नौंवा स्थान मिला है. टॉप 10 की सूची में 47 परीक्षार्थियों ने जगह बनायी.

79.88 फीसदी हुए पास

कुल 16,11,099 परीक्षार्थी बिहार बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए. इसमें 8,20,179 छात्र और 7,90,920 छात्राएं थीं. इनमें 12,86,971 छात्र परीक्षा में उतीर्ण हुए जो कुल शामिल परीक्षार्थियों का 79.88 फीसदी था. उतीर्ण परीक्षार्थियों में 6,79,110 छात्र थे जबकि 6,08,861 छात्राएं थीं. परीक्षा का परिणाम शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जारी किया. इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर भी उपस्थित थे.

Also Read: बिहार मैट्रिक रिजल्ट: डॉक्टर बनेगी किसान की बेटी प्रज्ञा, घर की जिम्मेदारी निभाकर भी टॉप 3 में बनायी जगह
टॉप टेन में 39 छात्र छात्राएं

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने कहा कि प्रथम एक से 10 स्थानों पर 47 छात्र छात्राएं हैं जिससे इंगित होता है कि शिक्षा की गुणवत्ता का राज्य के हर हिस्से में लगातार विस्तार हो रहा है. जिस प्रकार सिस्टम को डिजिटाइज किया गया है, उम्मीद है उसको बरकरार रखते हुए आगे आने वाले दिनों में बिहार बोर्ड और भी बेहतर काम करेगा.

कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए तैयारी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिज्ल्ट जारी होने के अवसर पर कहा कि परीक्षा को कदाचार की संभावना से पूरी तरह रहित किया गया. इसके लिए अलग अलग मूल्यांकन केंद्रों पर कंप्यूटर के माध्यम से बार कोड की इंट्री की गयी.

शिक्षा मंत्री ने जारी किया परिणाम

परीक्षा का परिणाम जारी करते हुए विजय कुमार चौधरी ने कहा कि लगातार चौथे वर्ष बिहार बोर्ड परीक्षा लेने से परिणाम घोषित करने तक में अव्वल रहा है. इस दौरान अपने स्टैंडर्ड को भी उसने बरकरार रखा है. शिक्षा के क्षेत्र में लड़कियों को आगे बढ़ाने का सीएम का सपना भी इस रिजल्ट से साकार हो रहा है जिसमें प्रथम पांच में से चार टॉपर्स लड़कियां हैं. लड़कियां परिवार की धुरी होती हैं और उनके शिक्षित होने से पूरा परिवार ही शिक्षित होता है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें