38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BRABU Muzaffarpur: स्नातक पार्ट वन की परीक्षा 11 मई से, नौ मई से मिलेगा एडमिट कार्ड, देखें शेड्यूल

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक सत्र 2020-23 के पार्ट वन की परीक्षा 11 मई से शुरू होगी. नौ मई से कॉलेजों में मिलेगा एडमिट कार्ड, दो शिफ्ट में 17 मई तक होगी परीक्षा. सत्र 2020-23 के 18 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने नहीं भरा परीक्षा फॉर्म.

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक सत्र 2020-23 के पार्ट वन की परीक्षा 11 मई से शुरू होगी. दो शिफ्ट में 17 मई तक परीक्षा चलेगी. वहीं सब्सिडियरी व जनरल की परीक्षा 18 से 28 मई तक होगी. यह परीक्षा वर्ष 2021 की है, जो एक साल विलंब से हो रही है.

नौ मई से मिलेगा एडमिट कार्ड 

परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने बताया कि नौ मई से छात्र- छात्राओं को संबंधित कॉलेज से एडमिट कार्ड मिलेगा. इस परीक्षा में 91318 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें 4680 प्रमोटेड छात्र- छात्राओं ने भी फॉर्म भरा है. नियमित छात्र- छात्राओं की संख्या 86638 है. सत्र 2020-23 में 1.05 लाख विद्यार्थियों का नामांकन हुआ था, जिसमें 18 हजार से अधिक ने परीक्षा फॉर्म नहीं भरा है. इसमें कला संकाय के 67470, विज्ञान के 12244 व कॉमर्स के 6924 परीक्षार्थी है.

ग्रुप बनाकर जारी हुआ शेड्यूल

स्नातक पार्ट वन की परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक और दूसरे शिफ्ट की दोपहर दो बजे से पांच बजे तक होगी. परीक्षा विभाग ने सभी विषयों को पांच ग्रुप में बांटकर परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है.

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा 

11 व 12 मई को ग्रुप ए व सी के फर्स्ट पेपर की परीक्षा पहले शिफ्ट में और बी और डी की दूसरे शिफ्ट में है. वहीं, 13 मई को पहले शिफ्ट में ग्रुप के फर्स्ट पेपर और दूसरे शिफ्ट में ग्रुप ए के सेकेंड पेपर की परीक्षा होगी. इसके बाद 14 व 17 को पहले शिफ्ट में ग्रुप बी व डी और दूसरे शिफ्ट में ग्रुप सी व इ के सेकेंड पेपर की परीक्षा होगी.

Also Read: Bihar News: सेमरा भेखा चौक के समीप रेलवे ट्रैक से दो व्यक्तियों का शव बरामद, केरल से आया था अपने गांव
ग्रुप-विषय

  • ए- संस्कृत, संगीत, इकोनॉमिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैथ, हिंदी व सोशियोलॉजी

  • बी- केमिस्ट्री, फिजिक्स, होम साइंस व पॉलिटिकल साइंस

  • सी- हिस्ट्री, भोजपुरी, पीके एंड जे व बंगाली

  • डी- जूलॉजी, इंगलिश, मैथिली, परसियन, एलएसडब्ल्यू, फिलॉसफी, एआइएच एंड सी, जियोग्रॉफी

  • इ- कॉमर्स, साइकोलॉजी व उर्दू

परीक्षा शेड्यूल

  • 11 मई-ए-प्रथम

  • 11 मई-बी-प्रथम

  • 12 मई-सी-प्रथम

  • 12 मई-डी-प्रथम

  • 13 मई-इ-प्रथम

  • 13 मई-ए-द्वितीय

  • 14 मई-बी-द्वितीय

  • 14 मई-सी-द्वितीय

  • 17 मई-डी-द्वितीय

  • 17 मई-इ-द्वितीय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें