38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जल्द तैयार हो जाएगा भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज, जानें क्या है पुल की खासियत

Vertical Lift Sea Bridge: तमिलनाडु के रामेश्वरम के पास बन रहे नए वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज जल्द बनकर तैयार हो जाएगा. नया पुल सेंसर रोलिंग लिफ्ट पर काम करेगा और 90 डिग्री के कोण पर ऊपर की ओर खुल जायेगा. इसकी नयी तकनीक ट्रेनों को तेज गति और ज्यादा वजन ढोने की सुविधा देगी.

Vertical Lift Sea Bridge: तमिलनाडु के रामेश्वरम स्थित नया पंबन ब्रिज यानी देश का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी-ब्रिज जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा. इस नए पुल में शेजर रोलिंग लिफ्ट तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. जिससे बड़े पानी के जहाजों के गुजरने के लिए पुल क्षैतिज रूप से खुलेगा. इसके अलावा इसे बनाने में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. जो ट्रेनों को तेज गति देने के साथ-साथ अधिक भार ढोने की भी क्षमता देगा.

2019 को शुरू हुआ था निर्माण

बता दें, वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी-ब्रिज का निर्माण 9 नवंबर, 2019 को शुरू हुआ था. इसे जल्द पूरा होने की संभावना है. नया पुल सेंसर रोलिंग लिफ्ट पर काम करेगा और 90 डिग्री के कोण पर ऊपर की ओर खुल जायेगा. इसकी नयी तकनीक ट्रेनों को तेज गति और ज्यादा वजन ढोने की सुविधा देगी. स्टीमर या पानी वाले जहाज के गुजरने के लिए पुल का जो हिस्सा ऊपर उठेगा, वह 63 मीटर लंबा होगा, जो समानांतर रूप से समुद्र तल से 22 मीटर ऊंचा उठेगा.

80 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें

तमिलनाडु के रामेश्वरम के पास बन रहे नए पंबन पुल का निर्माण दिसंबर तक पूरा होने की संभावना है. इस पुल को बनाने में करीब 560 करोड़ रुपये लगने की संभावना है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. बता दें, दो किलोमीटर लंबा यह पुल भारत का पहला ‘वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज’ है. अधिकारियों ने यह भी बताया कि मौजूदा पुल पर रेलगाड़ियां सिर्फ 10 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से चल सकती हैं, जबकि नए पुल पर 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें.

श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों के लिए वरदान

वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी-ब्रिज उन श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों के लिए एक वरदान साबित होगा जो रामेश्वरम और धनुषकोडी की आध्यात्मिक यात्रा करना चाहते हैं. अधिकारियों ने ने बताया कि, पुराने पुल पर मालगाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन नए पुल पर इनके संचालन की अनुमति दी जाएगी. हालांकि इस पुल को बीते साल सितंबर में ही चालू हो जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसमें देरी हुई.

वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी-ब्रिज की विशेषताएं

पुल करीब 2 किलोमीटर लंबा होगा. इसकी आधुनिक तकनीक ट्रेनों को तेज गति के साथ-साथ अधिक भार ढोने की भी अनुमति देगी. जिससे पर्यटकों के आवागमन को भी बढ़ावा मिलेगा. यह पुल 63 मीटर लंबा होगा. यह पुल समानांतर रूप से समुद्र तल से 22 मीटर की ऊंचाई के साथ ऊपर की ओर उठेगा. यह इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सिस्टम पर चलेगा. यह ट्रेन कंट्रोल सिस्टम के साथ तालमेल बिठाकर काम करता है.

भाषा इनपुट के साथ

Also Read: ‘भारत ना नरेंद्र मोदी का है और ना असदुद्दीन ओवैसी का’, AIMIM प्रमुख ने लोगों को पढ़ाया इतिहास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें