38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand News: रांची में आसमान छू रहे टमाटर के दाम, किलो की जगह पाव में खरीदने को मजबूर हैं लोग

Jharkhand News: महंगाई से जूझ रही आम जनता टमाटर की ऊंची कीमत के कारण किलो की जगह पाव में खरीदने पर मजबूर है. रांची के डेली मार्केट इलाके की सब्जी मंडी में आज टमाटर 40-50 रुपये के भाव से बिका. कोकर के बाजारों में टमाटर 60-70 रुपये प्रति किलो बिका.

Jharkhand News: झारखंड की राजधानी रांची में पहले नींबू की बढ़ती कीमत से आम आदमी परेशान था. नींबू का रेट कुछ कम हुआ, तो टमाटर के दामों में उछाल से लोग बेहाल हैं. महंगाई से जूझ रही आम जनता टमाटर की ऊंची कीमत के कारण किलो की जगह पाव में खरीदने पर मजबूर है. रांची के डेली मार्केट इलाके की सब्जी मंडी में आज टमाटर 40-50 रुपये के भाव से बिका. कोकर के बाजारों में टमाटर 60-70 रुपये प्रति किलो बिका. दुकानदारों ने बताया कि करीब दस दिन पहले टमाटर 15-20 रुपये प्रति किलो बिक रहा था.

टमाटर के दाम में और उछाल

झारखंड की राजधानी रांची के डेली मार्केट इलाके में स्थित सब्जी मंडी में सब्जी के थोक विक्रेताओं ने कहा कि पिछले दिनों बारिश होने के बाद तापमान बढ़ने की वजह से टमाटर के पौधे खराब हो गये थे और जो बचे, उसके फूल झड़ गए. जिसके बाद पैदावार में कमी हो गई. रांची में टमाटर बेंगलुरु व छत्तीसगढ़ से आ रहा है. केंद्र सरकार के द्वारा पेट्रोल के दाम कम करने के बावजूद ट्रांसपोर्टेशन चार्ज कम नहीं हो रहा है. ग्रामीणों की फसल ख़राब होने की वजह से टमाटर बाजारों में पहुंच नहीं पा रहा है. इनकी मानें, तो टमाटर के दाम और बढ़ सकते हैं.

Also Read: Sarkari Naukri 2022: झारखंड में 55 हजार से अधिक पदों पर होगी बहाली, सीएम हेमंत सोरेन ने दिए ये निर्देश

कीमत में इजाफा होने की वजह

इस बार टमाटर का उत्पादन बहुत कम हुआ है और पानी पड़ने की वजह से टमाटर की फसल ख़राब हो गयी. आंकड़ों की बात करें तो पिछले साल एक एकड़ से 600 से 700 कैरेट टमाटर का उत्पादन होता था. इस बार तक़रीबन 300 कैरेट टमाटर का ही उत्पादन हो रहा है. खाद्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत में खुदरा कीमत करीब पिछले महीने 70 फीसदी और पिछले वर्ष की तुलना में 168 फीसदी बढ़ी है.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड का देवघर एयरपोर्ट उड़ान भरने को तैयार, कोलकाता से आयी इंडिगो की हुई ट्रायल लैंडिंग

मजबूरी में खरीद रहे टमाटर

एक महिला ने बताया कि सब्जी में टमाटर नहीं देने के बाद स्वाद फीका होने की वजह से मजबूरी में खरीदना पड़ रहा है. हालांकि पहले दिनों के मुकाबले अब इसका उपयोग कम हो रहा है. एक किलो की जगह 250 ग्राम टमाटर बाजारों से लेकर घर जाना पड़ रहा है.

Also Read: Jharkhand News: बोकारो जैविक उद्यान में दिखेगा तितलियों का खूबसूरत संसार, बटरफ्लाई पार्क का मिलेगा तोहफा

भाव बढ़ने के बाद भी नहीं मिल रहा मुनाफा

गर्मी के दिनों में टमाटर के दाम हर साल बढ़ते हैं. इस बार इसकी कीमत में काफी इजाफा हो गया है. इसके बावजूद किसानों को इसका फायदा नहीं मिल पा रहा है. किसानों की मानें, तो बिचौलिए कमीशन लेकर अच्छी कमाई कर ले रहे हैं.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में कब से होगी Monsoon की बारिश, बारिश व वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट

इनपुट : हिमांशु देव, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें