29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कानपुर आईटीआई में 7 से करें आवेदन, मेरिट के आधार पर होगा दाखिला, जानें अप्‍लाई का तरीका

आईटीआई लाल बंगला (पांडु नगर परिसर) के प्रधानाचार्य अरुण मिश्रा ने बताया कि राज्य व्यवसायिक एवं प्रशिक्षण परिषद (SCVT) के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 250 और एससी एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 150 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है.

ITI Kanpur Admission 2022: कानपुर की छह राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई/ITI) में दाखिले 7 जुलाई से शुरू होंगे. आवेदन 31 जुलाई तक ऑनलाइन होंगे. आईटीआई लाल बंगला (पांडु नगर परिसर) के प्रधानाचार्य अरुण मिश्रा ने बताया कि राज्य व्यवसायिक एवं प्रशिक्षण परिषद (SCVT) के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 250 और एससी एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 150 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है.

मेरिट के आधार पर होगा दाखिला

प्रधानाचार्य अरुण मिश्रा ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन में ट्रेड और संस्थान का चुनाव करना होगा. आवेदन के बाद SCVT की ओर से मेरिट लिस्ट जारी होगी. उसी के आधार पर दाखिला लिया जाएगा. खाली सीटें बचने पर दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.दूसरी मेरिट लिस्ट के बाद सीटें खाली रहने पर संस्थान स्तर पर मेरिट लिस्ट बनाकर दाखिले लिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि राजकीय संस्थानों में दाखिले के समय 450 रुपए फीस और 250 रुपए कॉशन मनी जमा की जाएगी. एक अभ्यर्थी एक से ज्यादा ट्रेड और संस्थान को चुनकर आवेदन कर सकता है.

ऐसे करें आवेदन

  • आवेदन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://www.scvtup.in/en पर जाएं.

  • इसके बाद ‘नवीनतम अधिसूचना‘ के ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • अब सभी निर्देश ध्यान से पढ़ें और ओके पर क्लिक करें.

  • अब पूछी गई जानकारियों को दर्ज करें.

  • मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें.

  • अब आईटीआई के प्रकार का चयन करें.

  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा

  • उसे सावधानीपूर्वक भर लें.

  • स्‍कैन कर मांगे गये दस्तावेज अपलोड करें.

  • चॉइस फिलिंग सेक्शन पर जाकर ट्रेड, कैटेगरी और आईटीआई का चयन करना है.

  • इसके बाद अब अपनी वर्ग के मुताबिक फॉर्म का भुगतान करना होगा.

रिपोर्ट : आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें