38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

JIO ने खेला मास्टरस्ट्रोक, 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में प्रीमियम बैंड खरीदने वाली जियो अकेली कंपनी

दुनिया भर में 700 मेगाहर्ट्ज बैंड को 5जी के लिए प्रमुख बैंड की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है. यहां तक कि अमेरिका और यूरोपीय यूनियन ने इसे 5जी सर्विस के लिए 'प्रीमियम बैंड' घोषित किया हुआ है. दुनिया भर में इस बैंड के लोकप्रिय होने की कई वजह हैं.

  • जियो 700 मेगाहर्टज बैंड स्पेक्ट्रम खरीदने वाला अकेला ऑपरेटर

  • यूरोप और अमेरिका में 5जी के लिए इसे प्रीमियम बैंड माना जाता है

  • 700 मेगाहर्टज बैंड पर स्टैंडअलोन 5जी नेटवर्क संभव

  • शानदार इनडोर और आउटडोर कवरेज के साथ बेहतरीन डेटा हैंडलिंग

  • करीब 10 किलोमीटर की टावर कवरेज

Why Reliance Jio Bid for 700 Mhz Band is a Masterstroke? 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के साथ ही भारत में 5जी सर्विस का रास्ता साफ हो गया है. सभी 22 टेलीकॉम सर्किल्स में प्रीमियम 700 मेगाहर्ट्ज बैंड में 5जी स्पेक्ट्रम खरीदने वाला जियो अकेला ऑपरेटर है. 5जी के लिए बेहतरीन माने जाने वाले इस बैंड पर सभी ऑपरेटर्स की नजर थी. पर इस प्रीमियम 700 मेगाहर्ट्ज बैंड को अपने नाम कर, जियो ने 5जी की दौड़ में शुरुआती बढ़त हासिल कर ली है.

दुनिया भर में 700 मेगाहर्ट्ज बैंड को 5जी के लिए प्रमुख बैंड की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है. यहां तक कि अमेरिका और यूरोपीय यूनियन ने इसे 5जी सर्विस के लिए ‘प्रीमियम बैंड’ घोषित किया हुआ है. दुनिया भर में इस बैंड के लोकप्रिय होने की कई वजह हैं.

Also Read: 5G Spectrum के लिए Mukesh Ambani की JIO ने दिखाया दम, खरीदा 88078 करोड़ का स्पेक्ट्रम, यहां देखें डीटेल

टेलीकॉम सेक्टर पर नजर रखने वाले रोहन धमीजा, 700 मेगाहर्ट्ज की लोकप्रियता की सबसे बड़ी वजह इसकी बेहतरी इनडोर और आउटडोर कवरेज को मानते हैं. लो फ्रीक्वेंसी बैंड होने के कारण इसके सिगनल इमारतों के कहीं भीतर तक प्रवेश कर सकते हैं, यानी इनडोर कवेरज के मामले में यह लाजवाब है. इसलिए 700 मेगाहर्ट्ज बैंड को घनी आबादी के क्षेत्रों और भारी डेटा खपत वाले इलाकों के लिए आदर्श माना जाता है.

दूसरी वजह है इसकी लॉन्ग आउटडोर कवरेज. 700 मेगाहर्ट्ज बैंड का टावर करीब 10 किलोमीटर तक कवरेज दे सकता है. इसकी कवरेज के कारण ऑपरेटर को कम टावर लगाने पड़ते हैं, ऑपरेटिंग कॉस्ट कम आती है. इसलिए कीमती होने के बावजूद यह बैंड किफायती 5जी सेवाओं के लिए मुफीद है.

Also Read: 5G in India: भारत में कब लॉन्च की जाएगी 5G सेवाएं? जानें

भारत जैसे देश में जहां अभी भी बड़ी संख्या गांवों में रहती है, वहां 700 मेगाहर्ट्ज बैंड की विशाल कवरेज, ग्रामीण भारत को कनेक्ट करने में मदद कर सकती है. यानी 5जी केवल शहरों तक ही सीमित नही रहेगी. गांवों में भी इसका फायदा पहुचना निश्चित है. संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी 700 मेगाहर्ट्ज बैंड को, दूर-दराज के ग्रामीण / भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में कनेक्टिविटी प्रदान करने में मदद करेने वाला बताया था.

तीसरी और सबसे महत्वपूर्ण है डेटा ट्रैफिक हैंडलिंग में इसकी महारत. यह बैंड स्टैंडअलोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है. विशेषज्ञ मानते हैं कि 1800 मेगाहर्ट्ज की तुलना में 5 गुना और 900 मेगाहर्ट्ज की तुलना में दोगुना अधिक कुशल है 700 मेगाहर्ट्ज बैंड. 26 गीगाहर्ट्ज हाई फ्रीक्वेंसी मिलीमीटर बैंड की गति तो तेज है पर इसकी कवरेज बेहद सीमित है. साथ ही, 2100 मेगाहर्ट्ज के मुकाबले 700 मेगाहर्ट्ज में ब्रॉडबैंड सेवाएं देना सस्ता पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें