38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दिलजीत दोसांझ की ‘जोगी’ इस दिन होगी OTT पर रिलीज, बोले- 1984 में जो हुआ वह दंगा नहीं, नरसंहार था…

दिलजीत दोसांझ ने एक इंटरव्यू में “पीटीआई-भाषा” से कहा, “हमें इसे दंगा नहीं कहना चाहिए, इसके लिए सटीक शब्द नरसंहार है. जब लोगों के बीच दो तरफा लड़ाई होती है, तो यह दंगा कहलाता है. मेरे हिसाब से इसे नरसंहार कहा जाना चाहिए.”

अभिनेता और सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की आगामी फिल्म ‘जोगी’ 1984 के सिख विरोधी दंगों पर आधारित है. इस फिल्म के ट्रेलर जारी होने के बाद से ही यह फिल्म चर्चा में हैं. वहीं दिलजीत दोसांझा का कहना है कि इस घटना को “नरसंहार” कहा जाना चाहिए. बता दें कि 31 अक्टूबर, 1984 को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके सिख अंगरक्षकों ने हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद से राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के अन्य हिस्सों में हिंसा भड़क उठी थी. पूरे भारत में लगभग तीन हज़ार से अधिक सिख मारे गए थे, जिसमें सबसे ज्यादा हत्याएं दिल्ली में हुई थीं.

इसे दंगा नहीं कहना चाहिए

दिलजीत दोसांझ ने एक इंटरव्यू में “पीटीआई-भाषा” से कहा, “हमें इसे दंगा नहीं कहना चाहिए, इसके लिए सटीक शब्द नरसंहार है. जब लोगों के बीच दो तरफा लड़ाई होती है, तो यह दंगा कहलाता है. मेरे हिसाब से इसे नरसंहार कहा जाना चाहिए.” अली अब्बास ज़फर के निर्देशन में बनी हिंदी फीचर फिल्म ‘जोगी’ इंदिरा गांधी की हत्या के बाद राष्ट्रीय राजधानी में सिख समुदाय की पीड़ा को दर्शाएगी. फिल्म में शीर्ष किरदार निभाने वाले दोसांझ का कहना है कि फिल्म 1984 में हुई वास्तविक जीवन की घटनाओं का “सामूहिक” चित्रण है.

हम आज भी उन यादों के साथ रह रहे हैं

दिलजीत दोसांझ ने कहा, “ऐसा नहीं है कि यह एक या कुछ लोगों के साथ हुआ. मैं जानता हूं कि यह घटना सामूहिक रूप से हम सभी के साथ घटित हुई है. अगर मैं कुछ घटनाओं के बारे में बात करूं तो, यह व्यक्तिगत होगा. हम फिल्म में सामूहिक रूप से इसके बारे में बात कर रहे हैं. मैं जब पैदा हुआ था तभी से सुनता आया हूं और हम आज भी उन यादों के साथ रह रहे हैं.”

Also Read: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ पहली बार इस प्रोजेक्ट में दिखेंगे साथ, तस्वीरें हुईं वायरल
‘जोगी’ 16 सितंबर को होगी नेटफ्लिक्स पर रिलीज

फिल्म ‘जोगी’ 16 सितंबर (शुक्रवार) से ओटीटी मंच नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगी. ‘नेटफ्लिक्स’ एक ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मंच है, जो इंटरनेट के माध्यम से फिल्म व अन्य डिजिटल सामग्री (कंटेंट) उपलब्ध कराता है. ‘जोगी’ में दिलजीत दोसांझ, मोहम्मद जीशान अय्यूब और हितेन तेजवानी के अलावा कुमुद मिश्रा और अमायरा दस्तूर ने भी अभिनय किया है. निर्देशक जफर ने हिमांशु किशन मेहरा के साथ मिलकर फिल्म का निर्माण किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें