33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

हुजूर, मेरी भैंस चोरी हो गयी है…पीड़ित ने रात 3 बजे फोन कर शेखपुरा DM से लगायी गुहार

शेखपुरा में जिलाधिकारी के साथ बीती देर रात तीन बजे अनजान नंबर से फोन आया. डीएम ने अनजान नंबर देखा तो फोन को इग्नोर कि, लेकिन तुरंत दोबारा कॉल आया तो उन्होंने फोन रिसीव कर लिया. फोन पर उधर से आवाज आई, हुजूर, मेरी तीन भैंस चोरी हो गयी है, जल्दी से पता लगवा दीजिये. नहीं तो चोर निकल जायेंगे.

शेखपुरा. शेखपुरा में जिलाधिकारी के साथ बीती देर रात तीन बजे अनजान नंबर से फोन आया. डीएम ने अनजान नंबर देखा तो फोन को इग्नोर कि, लेकिन तुरंत दोबारा कॉल आया तो उन्होंने फोन रिसीव कर लिया. फोन पर उधर से आवाज आई, हुजूर, मेरी तीन भैंस चोरी हो गयी है, जल्दी से पता लगवा दीजिये. नहीं तो चोर निकल जायेंगे. जिलाधिकारी ने फोन पर परेशानी सुनी तो वह भी चौंक गये. भैंस की चोरी होने पर पीड़ित किसान संजय यादव ने जिलाधिकारी सावन कुमार को बताया कि उसके दरबाजे से एक दो नहीं बल्कि चार भैंस चोरी कर ली गयी है.

घर के आगे से 4 भैंस की हो गई चोरी

दरअसल, यह पूरा मामला घाटकुसुंभा प्रखंड के डीह कुसुंभा गांव का है. यहां के निवासी छरपन यादव का पूरा परिवार भैंस पालन से जुड़ा है. भैंस का दूध बेचकर पूरा परिवार चलता है. अचानक घर के आगे से 4 भैंस की चोरी कर ली गयी है. इससे पूरे परिवार के सामने आफत का पहाड़ टूट पड़ा है. पूरा परिवार सकते में है और जिला प्रशासन से गुहार लगा रहा है. एक साथ इतनी संख्या में भैंस की हुई चोरी से पूरा गांव भी हैरान है. मामले की जांच की मांग गांववाले की कर रहे हैं.

जनता दरबार में भी पहुंचा मामला

इधर, कोई कार्रवाई नहीं होता देख फोन पर अपनी परेशानी साझा करने के बाद किसान ने शुक्रवार को जनता दरबार में आकर भी डीएम से अपनी फरियाद की. चोरी हुई भैंस को बरामद करने की विनती की. जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने बताया तड़के तीन बजे इस व्यक्ति ने मोबाइल फोन पर भैंस चोरी होने कि सूचना दी थी. इसी समस्या को लेकर जिलाधिकारी के जनता दरबार में किसान पहुंचे तो जिलाधिकारी ने तत्काल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कल्याण आनंद को इस मामले में गंभीरता से जांच करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें