39.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand News: रिम्स ने दी पंकज मिश्रा को नशा मुक्ति केंद्र में इलाज की सलाह, जानें क्या है वजह

रिम्स में भर्ती पंकज मिश्रा को मेडिकल बोर्ड ने नशा मुक्ति केंद्र में इलाज कराने की सलाह दी है. मेडिकल बोर्ड के सामने इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा है कि दर्द की दवा फोर्टवीन (प्रतिबंधित दवा) से हल्की दवा देने पर उनको बेचैनी हो जाती है

रिम्स में भर्ती पंकज मिश्रा को मेडिकल बोर्ड ने नशा मुक्ति केंद्र में इलाज कराने की सलाह दी है. मेडिकल बोर्ड के सामने इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा है कि दर्द की दवा फोर्टवीन (प्रतिबंधित दवा) से हल्की दवा देने पर उनको बेचैनी हो जाती है. ऐसे में अब नशा मुक्ति केंद्र के अलावा इलाज के लिए कोई दूसरी जगह नहीं बची है. अंत में बोर्ड ने अपनी रिपोर्ट में डी-एडिक्शन सेंटर के लिए रेफर करने की अनुमति दे दी है.

वहीं, बोर्ड की रिपोर्ट को रिम्स प्रबंधन ने जेल प्रशासन को भेज दिया है. गौरतलब है कि 19 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने मनी लाउंड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था. पूछताछ के लिए इडी ने पंकज को रिमांड पर भी लिया था, लेकिन पूछताछ के दौरान तबीयत बिगड़ने पर रिम्स में भर्ती कराया गया था. इलाज और जांच के दौरान क्रोनिक पैंक्रियाज की समस्या की पुष्टि हुई थी. वहीं, दर्द की प्रतिबंधित दवा फोर्टवीन के उपयोग की जानकारी मिली थी. दवा का आदी होने और स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने के कारण डॉक्टरों ने मनोचिकित्सक की सलाह पर दर्द की हल्की दवा शुरू की थी.

इलाज के दौरान का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है इडी : रिम्स में भर्ती रहने के दौरान का सीसीटीवी फुटेज इडी खंगाल रही है. सीसीटीवी फुटेज भर्ती रहने के दौरान लोगों से बाचतीत करने की जानकारी के बाद रिम्स से संग्रहित कराया गया है. इडी की मांग पर रिम्स प्रबंधन ने करीब एक महीने की मशक्कत के बाद सीसीटीवी फुटेज सौंपा है. पंकज मिश्रा के भर्ती रहने के चिह्नित स्थान का करीब एक टीबी (टेराबाइट) सीसीटीवी फुटेज इडी को दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें