Narendra Modi Maharashtra Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के सतारा में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले पर कार्रवाई की मांग की. पीएम ने चुनाव आयोग से फर्जी वीडियो पर कार्रवाई करने का आग्रह किया. उन्होंने रैली में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, समाज को फर्जी वीडियो से बचाने की जरूरत है. दरअसल केंद्रीय मंत्री अमित शाह का एक फर्जी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसपर दिल्ली पुलिस जांच कर रही है. इसी मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया. जबकि इसी मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को समन जारी किया है.
कांग्रेस संविधान बदलकर धर्म के आधार पर आरक्षण का फॉर्मूला लागू करेगी
महाराष्ट्र के सतारा में एक सार्वजनिक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस देश की संविधान को बदलना चाहती है. उसके इरादे खतरनाक हैं. कर्नाटक में हमने कांग्रेस की मंशा देखी. कर्नाटक में ओबीसी को जो 27% आरक्षण दिए गए हैं, कांग्रेस ने रातोंरात सभी मुसलमानों को ओबीसी घोषित कर दिया. ओबीसी के अधिकार और आरक्षण छीन कर (उन्हें) मुसलमानों को दे दिया गया, अब कांग्रेस पूरे देश में वही फॉर्मूला लागू करना चाहती है. जब तक मोदी जिंदा हैं और जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है. (कांग्रेस) धर्म के आधार पर आरक्षण देने की कोशिश और संविधान बदलने की कोशिश सफल नहीं होगी.
सतारा की भूमि शौर्य की भूमि
सतारा में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, सतारा के सैन्य परिवार आत्मनिर्भर होती भारतीय सेना को देखकर सबसे ज्यादा खुश हैं. आज हमारी सेना के पास एक से बढ़कर एक भारत में बने हथियार हैं. मोदी ने ऐसा करके कुछ लोगों की दुकानें बंद कर दीं और क्या वे खुश होंगे? हथियार के दलालों को कांग्रेस की सरकार बहुत अच्छी लगती थी.
‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आया तो ‘एक साल, एक पीएम’ के फार्मूले पर करेगा काम: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोलापुर में कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) एक-एक साल के लिए अपने नेताओं को प्रधानमंत्री पद देना चाहता है. साथ ही उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या वे ऐसे विचार का समर्थन करते हैं? इस बात को लेकर बड़ी जंग चल रही है कि ‘इंडी’ गठबंधन का नेता कौन होगा. क्या आप इतने बड़े देश को किसी ऐसे व्यक्ति को सौंप सकते हैं जिसका चेहरा आपको पता न हो ? मोदी ने दावा किया कि अगर ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आता है तो यह अपने पांच साल के कार्यकाल में ‘एक साल, एक पीएम’ फॉर्मूले के साथ काम करेगा. उन्होंने कहा, ये लोग सत्ता हथियाने के लिए देश को बांट रहे हैं. अब एक नया फॉर्मूला लाया गया है, जो पांच साल में पांच प्रधानमंत्रियों का है. हर साल एक प्रधानमंत्री.