29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों का कैंप ध्वस्त, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

पश्चिमी सिंहभूम में नक्सल विरोधी अभियान में पुलिस टीम को बड़ी सफलता

– पश्चिमी सिंहभूम में नक्सल विरोधी अभियान में पुलिस टीम को बड़ी सफलता

चाईबासा.

भाकपा माओवादियों के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान पुलिस व सीआरपीएफ जवानों ने 15 अप्रैल, 2024 को टोंटो थाना क्षेत्र के हुसीपी जंगल-पहाड़ी क्षेत्र से भारी मात्रा में विस्फोटक व अन्य सामग्री बरामद किया. नक्सलियों ने उक्त सामानों को छिपाकर रखा था. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोक्षु, चमन, अजय महतो, सागेन अंगरिया व अश्विनी अपने दस्ता सदस्यों के साथ जंगल में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील हैं. इसके आलोक में संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 10 अक्तूबर 2023 से गोइलकेरा थाना अंतर्गत ग्राम कुइड़ा, छोटा कुइड़ा, मारादिरी, मेरामगड़ा, हाथीबुरू, तिलाई बेड़ा, बोयपाइसत्संग, कटंबा, बाइहातु, टोंटो थाना अंतर्गत हुसीपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेंगड़ा, पटातरोब, गौबुरु, लुइया में अभियान चल रहा है.पश्चिमी सिंहभूम के सघन वन क्षेत्रों में जिला पुलिस के साथ कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर एवं सीआरपीएफ की संयुक्त टीम लगातार अभियान चला रही है. इस दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है. नक्सलियों के एक पुराने कैंप का पता लगा है. यहां नक्सलियों द्वारा रखे भारी मात्रा में विस्फोटक, विस्फोटक बनाने के सामान, तीर बम, इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण, बैनर एवं दैनंदिन उपयोग के सामान बरामद किये हैं. सुरक्षा बलों के अभियान के दौरान नक्सली कैंप को ध्वस्त कर दिया गया.वन क्षेत्रों में गश्त के दौरान टोंटो थाना क्षेत्र के हुसीपी गांव के आसपास के जंगलों में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों का पुराने कैंप का उद्भेदन किया है. नक्सलियों ने कैंप में भारी मात्रा में विस्फोटक, विस्फोटक बनाने के सामान, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि का भंडारण कर रखा था.

बरामद सामान :

फिंटर-2, अमोनियम नाइट्रेट 5 पैकेट, मल्टी बैनर राइटर-1, लाल बैनर एक बंडल, डेटोनेटर नॉन इलेक्ट्रिक 9, सल्फर पाउडर एक पैकेट, गन पाउडर, पांच लीटर का एक केन, लोहे का टुकड़ा, सीरींज 10 नग, तीर बम 20 नग, पेट्रोल 2 लीटर, मिक्सर ग्राइंडर-1, बोल्ट बैटरी-1 व दैनिक उपयोग के सामान.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें