35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंडलकारा में बंद पिता से मिलकर लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

घटना चौथम थाना क्षेत्र के जवाहर नगर गांव के समीप की

घटना चौथम थाना क्षेत्र के जवाहर नगर गांव के समीप की

चौथम.

थाना क्षेत्र के बदला घाट से करूआमोड़ जाने वाली सड़क में जवाहर नगर गांव के समीप शनिवार को सड़क हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि बाइक के पीछे बैठा युवक जख्मी हो गया. घायल युवक का इलाज चौथम सीएचसी में कराया गया. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. मृतक की पहचान बेलदौर थाना क्षेत्र के कैंजरी पंचायत के वार्ड संख्या 10 निवासी नकहू उर्फ सुलो यादव का 22 वर्षीय पुत्र दिवाकर कुमार के रूप में हुई है. घायल की पहचान कैंजरी गांव निवासी अजय उर्फ महेश्वर यादव का 30 वर्षीय पुत्र शिक्षक विकास कुमार के रूप हुई. बताया जाता है कि दिवाकर के पिता मंडलकारा में बंद है. शनिवार की सुबह दिवाकर मंडलकारा में बंद पिता से मुलाकात कर बाइक से घर लौट रहा था. बताया जाता है कि जवाहर नगर गांव के समीप अनियंत्रित पिकअप ने बिजली खंभा में ठोकर मार दिया. जिससे बिजली का खंभा बाइक सवार दिवाकर के सिर पर गिर गया. जिसके कारण दिवाकर की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक के पीछे बैठे विकास कुमार जख्मी हो गया. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी चौथम पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया. बताया जाता है कि दिवाकर तीन भाई बहन में एकलौता कमाउ पुत्र था. जबकि दो बहनें नाबालिग है, जो पढ़ाई कर रही है. दिवाकर की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी. पत्नी गर्भवती है. सड़क दुर्घटना में दिवाकर की मौत से घर में कोहराम मच गया है. पत्नी, मां व बहन का रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि पिता जेल में है. दिवाकर की घर का भरन पोषण करता था. घटना को लेकर गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि मंडलकारा में बंद पिता को बेटे को दाह संस्कार में शामिल कराने की कोशिश की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें