37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गोरखपुर: बहन की शादी के दो दिन पहले भाई की सड़क हादसे में मौत, मातम में बदली खुशियां

गोरखपुर जिले में दो दिन बाद बहन की बारात घर पर आने वाली थी. लेकिन भाई का यह अरमान पूरा न हो सका. भाई शादी की तैयारी को लेकर जुटा हुआ था. रसोई गैस सिलेंडर लेने मौसी के घर गया हुआ था. उनके घर से वापस लौटते समय सड़क हादसे में वो गंभीर रूप से घायल हो गया.

Gorakhpur : गोरखपुर जिले में दिल दहलाने वाला मामला सामने आई है, जिससे लोग स्तब्ध रह गए. घर में जहां एक ओर खुशी का माहौल था, वहीं भाई की दर्दनाक हादसे में मौत से महौल गमगीन हो गया. दो दिन बाद बहन की बारात घर पर आने वाली थी. लेकिन भाई का यह अरमान पूरा न हो सका. भाई शादी की तैयारी को लेकर जुटा हुआ था. रसोई गैस सिलेंडर लेने मौसी के घर गया हुआ था.

उनके घर से वापस लौटते समय हादसे में वो गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद गंभीर अवस्था में उसे स्थानीय लोगों द्वारा बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसकी खबर परिवार वालों को हुई तो घर में कोहराम मच गया. शादी की खुशी गम में बदल गई. परिवार जनों के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है. शादी के लिए जुटे रिश्तेदार परिवार वालों को ढांढस बंधा रहे हैं.

मौसी के घर से सिलेंडर लेकर आ रहा था युवक

भटहट कस्बा निवासी मोनू यादव की छोटी बहन नंदिनी की छह जून को शादी थी. परिवार के लोग शादी की तैयारी में जुटे थे. रविवार को मोनू रसोई गैस सिलेंडर लाने अपने साथी संग महराजगंज जिले के पनियरा, बभनौली में रहने वाली मौसी के घर गया था. शाम को बाइक से सिलेंडर लेकर लौट रहा था. रास्ते में अनियंत्रित हुई बाइक सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. पीछे बैठे मोनू के सिर में गंभीर चोट लग गई.

स्थानीय लोगों की मदद से साथी उसे बीआरडी मेडिकल कालेज ले आए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पांच भाई बहनों में मोनू चौथे नंबर पर था. उसके पिता अद्या की 20 वर्ष पहले ही मृत्यु हो चुकी है. पिता ने बताया कि अब तो समझ में ही नहीं आ रहा है कि बेटी की शादी करें या बेटे की मौत का मातम देखे.

रिपोर्ट –कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें