38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

UP News: अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला, कहा सरकार बेटियों का अपमान कर रही, वह लोकसभा चुनाव में इसका जवाब देंगी

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बीजेपी की कार्यप्रणाली पर लगातार हमला कर रहे हैं. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ हो या फिर युवाओं-किसानों के हक की बात, वह लगातार बीजेपी की नीतियों पर सवाल खड़ा कर रहे हैं.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर बीजेपी की कार्यप्रणाली पर हमला बोला है. बुधवार को वह मैनपुरी में थे. उन्होंने कहा कि भाजपा कानून और संविधान को नहीं मानती है. लोगों की आवाज दबायी जा रही है. चुनाव से पहले ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा देने वाली भाजपा सरकार बेटियों का अपमान कर रही है. माताएं, बहनें, बेटियां सब देख रही हैं. लोकसभा चुनाव में ये सभी इस अपमान का करारा जवाब देंगी.

भाजपा का होगा सफाया: अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार अन्याय करा रही है. अधिकारी अन्याय कर रहे हैं. भाजपा सरकारी अधिकारियों के माध्यम से बेईमानी कर चुनाव परिणाम बदल देती है. जनता भाजपा के अन्याय के खिलाफ खड़ी होगी और मतदान करेगी. 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का सफाया होगा. जनता भाजपा के अन्याय, अत्याचार को बर्दाश्त नहीं करेगी.

Also Read: BJP Mahasampark Abhiyan: यूपी में घर-घर जनसंपर्क करेंगे बीजेपी के सांसद, मंत्री, विधायक, टोल फ्री नंबर जारी बीजेपी ने जनता से किया वादा पूरा नहीं किया

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश यादव ने कहा कि देश और प्रदेश के लोग लोकतंत्र पर विश्वास करते हैं. समाजवादी लोग बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सपनों को पूरा करने वाले हैं. डॉ. राममनोहर लोहिया के सिद्धांतों पर चलने वाले लोग हैं. जनता भाजपा की कार्यप्रणाली से नाराज है. महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है. गरीबों के साथ अत्याचार हो रहा है. भाजपा ने जनता से किया गया वादा पूरा नहीं किया है. किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई है.

पार्टी कार्यकर्ता के परिवारीजनों से मिले अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने औरैया में पार्टी के युवा नेता राहुल सविता के आवास पर पहुंचकर परिजनों से मिलकर दुर्घटना पर गहरा दुःख जताया और शोक संवेदना प्रकट की. राहुल सविता का आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सोमवार दोपहर को कार दुर्घटना में निधन हो गया था. उनके साथ परिवार के चार लोगों की मृत्यु हो गयी थी और तीन लोग घायल हो गये थे. अखिलेश यादव ने कहा कि नौजवान साथी राहुल सविता पार्टी के समर्पित और कर्मठ कार्यकर्ता थे. उनके असामयिक निधन से पार्टी और परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है.

वीरांगना अहिल्याबाई होल्कर की जयंती मनाई

उधर समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय और प्रदेश के सभी जनपदों में बुधवार को वीरांगना रानी अहिल्याबाई होल्कर की 298वीं जयंती मनाई गई. राजधानी में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दयाराम पाल थे और अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी ने की. कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र पाल एडवोकेट ने किया. समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कन्हैया पाल, समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजपाल कश्यप, जिला अध्यक्ष मनोज पाल, विजय पाल एडवोकेट भी मौजूद थे.

Undefined
Up news: अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला, कहा सरकार बेटियों का अपमान कर रही, वह लोकसभा चुनाव में इसका जवाब देंगी 2
अखिलेश यादव का संदेश पढ़कर सुनाया गया

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने संदेश में कहा कि रानी अहिल्याबाई होल्कर शिवजी की अनन्य भक्त और न्याय, धर्म, समर्पण की प्रतिमूर्ति थी. उन्होंने अपने शासन काल में बहुत सामाजिक कार्य कराये. मंदिर, बावड़ी, धर्मशाला का निर्माण कराया और वृक्षारोपण के साथ काफी दान पुण्य भी किया. माहेश्वर और इंदौर में मंदिर का निर्माण कराया. अपने राज्य को आक्रमणकारियों से बचाने के लिए स्वयं युद्ध के मैदान में उतर जाती थीं. वीरता में उनका दूसरा सानी नहीं था. उनके शासनकाल में जनता सुखी और समृद्ध थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें