38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार में रहकर भी आप पास कर सकते हैं UPSC परीक्षा, घर में ही तैयारी करके जानें इसबार टॉपर तक कैसे बने..

UPSC Result: यूपीएससी 2022 का रिजल्ट आया तो बिहार की बेटियों ने टॉप 2 रैंक पर कब्जा जमा लिया था. वहीं बिहार के कई अन्य छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी. इस बार कई ऐसे होनहार पास हुए हैं जिन्होंने किसी कोचिंग में नहीं बल्कि अपनी ही तैयारी से देश के सबसे कठिन परीक्षा को पास कर लिया.

UPSC Result: यूपीएससी 2022 का रिजल्ट जारी हुआ तो बिहार के लिए ढे़र सारी खुशियां इस परिणाम के जरिए आई. करीब तीन दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों को इसबार सफलता हासिल हुई. तीन साल के अंदर बिहार ने दूसरी बार देश को टॉपर दिया और पटना की इशिता किशोर इसबार टॉपर बनीं. वहीं बक्सर की गरिमा लोहिया ने दूसरा स्थान पाया. गरिमा के साथ-साथ कई ऐसे अभ्यर्थी इस बार सफल हुए जिन्होंने खुद से ही तैयारी की थी. वो दिल्ली या अन्य शहर नहीं गए बल्कि बिहार में ही अपने घर में तैयारी करके देश की सबसे कठिन मानी जाने वाली परीक्षा को पास कर लिया.

बक्सर की गरिमा खुद से तैयारी करके बनीं सेकेंड टॉपर

यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2022 में दूसरे स्थान पर रहीं बक्सर की गरिमा लोहिया ने खुद से ही तैयारी की और बाजी मार ली. गरिमा ने बताया कि जब कोरोना ने देश में दस्तक दी तो स्नातक द्धितीय वर्ष की परीक्षा के बाद वर्ष 2000 में वो दिल्ली से अपने घर बक्सर लौट आईं. यहां उन्होंने किसी कोचिंग को ज्वाइन नहीं किया बल्कि ऑनलाइन ही पढ़ाई की और सफल हो गयीं. गरिमा ने कहा कि आपने जो लक्ष्य तैयार किया है. उस लक्ष्य को पाने के लिए अपना कर्तव्य व मेहनत उसी अनुरूप करते रहें. भाग्य के सहारे कुछ न छोडें और न ही लक्ष्य से पीछे हटें.

बक्सर की दीक्षा ने भी नहीं ली कोचिंग

बक्सर की ही एक और बेटी ने सफलता हासिल की है. शहर से सटे अर्जुनपुर की रहने वाली दीक्षा राय ने इस परीक्षा में 374वां रैंक हासिल किया है. दीक्षा ने भी बक्सर में ही अपने घर से तैयारी की और बिना किसी कोचिंग का सहारा लिए यूपीएससी एग्जाम पास कर लिया.

Also Read: UPSC Result: बिहार से टॉपर बनीं इशिता व गरिमा के सिर से उठ गया था पिता का साया, जानें संघर्ष व सफलता की कहानी
राहुल श्रीवास्तव ने घर में पढ़ाई करके 10वां रैंक लाया

मुजफ्फरपुर के रहने वाले राहुल श्रीवास्तव ने टॉप 10 में जगह बनाई है. राहुल पटना में अपने माता-पिता के साथ रहते हैं और उन्होंने भी घर में रहकर ही तैयारी की. राहुल ने 2015 में बीटेक की और सिविल सेवा में आने के लिए मन से लग गए. इस दौरान तीन बार वो असफल हुए. यूपीएससी की तैयारी के लिए राहुल ने किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया बल्कि सेल्फ स्टडी का ही विकल्प चुनकर मन से लग गए. ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल लेकर उन्होंने मदद जरूर ली. राहुल बताते हैं कि रोज 5 से 6 घंटे ही वो पढ़ते थे लेकिन जितनी देर पढ़ते थे वो एकाग्र होकर पढ़ते थे.

कोसी-सीमांचल में घर में रहकर तैयारी करने वाले होनहार

भागलपुर के यश कुमार को UPSC की सिविल सेवा परीक्षा 2022 में 647वां रैंक मिला है. 23 वर्षीय यश ने बताया कि ये दूसरे प्रयास में सफलता मिली. यश ने कहा कि मर्चेंट नेवी का कोर्स मुंबई से किए और उसके बाद यूपीएससी की तैयारी में लग गए. किसी कोचिंग उन्होंने ज्वाइन नहीं किया बल्कि सेल्फ स्टडी व ऑनलाइन कंटेंट के आधार पर तैयारी की और सफल हो गए. उन्होंने बताया कि वो अगली बार फिर एग्जाम देंगे और बेहतर रैंक लाकर आइएएस या आइपीएएस बनेंगे. लखीसराय में मयंक, सुपौल के सुशांत, भागलपुर के तुषार समेत कई ऐसे अभ्यर्थी थे जिन्होंने खुद से ही तैयारी की और सफल हो गए.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें