37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

National Brother’s Day 2023: ब्रदर्स डे आज, जानें इसका इतिहास और महत्व के बारे में

National Brother's Day 2023: हर साल की तरह इस साल भी 24 मई को ब्रदर्स डे मनाया जा रहा है. यह दिन भाइयों को स्पेशल महसूस करवाने का होता है. आइये जानते हैं कैसे हुई इस दिन की शुरूआत व इस दिन से जुड़ी रोचक बातें.

National Brother’s Day 2023: आज राष्ट्रीय भाई दिवस ( ब्रदर्स डे ) है. यह हर साल 24 मई को मनाया जाता है. इसे सबसे पहले संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में मनाया गया. इसके बाद यह पूरी दुनिया में मनाया जाने लगा. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को भाइयों के प्यार और समर्पण के प्रति जागरूक करना है. यह दिन भाईयों को समर्पित होता है जो कि अपने छोटे भाई की देखभाल पेरेंट्स की तरह करते हैं। यह दिन भाइयों को स्पेशल महसूस करवाने का होता है. आइये जानते हैं कैसे हुई इस दिन की शुरूआत व इस दिन से जुड़ी रोचक बातें.

ब्रदर्स डे का इतिहास

भाई दिवस मनाने की शुरुआत 2005 में अमेरिका में हुई. बाद में ऑस्ट्रेलिया, रूस, जर्मनी और फ्रांस समेत कई देशों में भाई दिवस 24 मई को मनाया जाने लगा. दरअसल, अमेरिका के अलबामा में सी डैनियल रोड्स, जो पेशे से कलाकार और लेखक थे. इन्होंने ही सबसे पहले इस दिवस को मनाने की शुरूआत की थी. कई लोग 10 अप्रैल को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय भाई-बहन दिवस (National Sibling Day) के रूप में इसे समझते है जो गलत है.

किन-किन देशों में आज मनाया जाता है ब्रदर्स डे

राष्ट्रीय भाई दिवस अमेरिका समेत दुनिया भर अन्य देशों में मनाया जाता है. इनमें रूस, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस और जर्मनी सहित कई और देश है जो 24 मई को इस दिवस को मनाते हैं.

क्यों मनाना चाहिए भाई दिवस

  • पुरुषों में भाईचारे की भावना बढ़ाने के लिएब्रदर्स डे से जुड़ी खास बातें

  • ब्रदर्स डे केवल सगे भाइयों के लिए नहीं बल्कि, उन सभी दोस्तों के लिए भी होता है जो भाई की तरह ही होते हैं.

  • कई बार यह देखा गया है कि जिन लड़कियों के भाई होते हैं. उनका कॉन्फिडेंस लेवल काफी हाई होता है.

  • ब्रदर्स डे एक ऐसा दिवस है जो केवल भाई यह बहन के लिए नहीं है बल्कि भाई भाई भी इसे सेलिब्रेट कर सकते हैं.

  • परिवार के प्रति भाई के योगदान की सराहना के लिए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें