33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Indian Railways News: संतालवासियों के लिए खुशखबरी, पाकुड़-गोड्डा रेल लाइन पर जल्द दौड़ेगी ट्रेन

संतालवासियों के लिए खुशखबरी है. पाकुड़- गोड्डा रेल लाइन पर जल्द ही ट्रेन दौड़ेगी. इसको लेकर डीपीआर तैयार किया जा रहा है. इस बात की जानकारी हावड़ा के महाप्रबंधक अमर प्रकाश द्विवेदी ने निरीक्षण के दौरान दी.

Indian Railways News: पूर्व रेलवे (Eastern Railway-ER ) हावड़ा के महाप्रबंधक अमर प्रकाश द्विवेदी मंगलवार को पाकुड़ पहुंचे. वे हावड़ा से अपने सैलून में पाकुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचे. पाकुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद उन्होंने कोयला रेलवे साइडिंग लोटामारा और पत्थर रेलवे साइडिंग मालपहाड़ी का निरीक्षण किया. इस दौरान हावड़ा डीआरएम मनीष जैन और मालदा डीआरएम विकास चौबे भी मौजूद थे. लोटामारा रेलवे साइडिंग के निरीक्षण के दौरान बीजीआर के पदाधिकारी मेस्सी रविंद्रा ने साइडिंग में आ रही समस्याओं से अवगत कराया. इसके बाद वे मालपहाड़ी रेलवे साइडिंग का निरीक्षण कर समस्याओं से अवगत हुए.

पाकुड़-गोड्डा रेल लाइन पर जल्द दौड‍़ेगी ट्रेन

रेलवे साइडिंग का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने पाकुड़ रेलवे स्टेशन परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि लोटामारा रेलवे साइडिंग में कोयला काफी दूर से आता है. इसलिए रेलवे कोल माइंस तक रेल पटरी ले जाने की दिशा में काम कर रही है. पाकुड़-गोड्डा रेल लाइन को लेकर डीपीआर तैयार किया जा रहा है. इस लाइन से कोल माइंस तक पहुंचा जाएगा. इस रेल लाइन में पैसेंजर ट्रेनें भी चलेंगी, जिससे यात्रियों को काफी फायदा होगा.

Also Read: झारखंड : फाइल गायब करने के आरोपी साहिबगंज के पूर्व डीएसओ ने कोर्ट में किया सरेंडर,14 दिनों के लिए भेजे गये जेल

पाकुड़ रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प

वहीं, उन्होंने बताया कि पाकुड़ रेलवे स्टेशन का विकास अमृत भारत योजना के तहत किया जाएगा. इसके लिए कई योजनाएं तैयार की गयी है. उनका डीपीआर बनाया जा चुका है. टेंडर फाइनल करने की प्रक्रिया में है. इससे पाकुड़ रेलवे स्टेशन को एक नया रूप मिलेगा. साथ ही यात्रियों सुविधाओं में काफी बढ़ोतरी भी होगी. इस दौरान रामपुरहाट के डीएन फोर राजीव रंजन, पाकुड़ स्टेशन मैनेजर लखीराम हेंब्रम, टीआई ज्योतिर्मयी साहा, रेल पदाधिकारी राजेंद्र वर्मा सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें