37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आगराः एसएन इमरजेंसी के मेडिकल स्टोर में लगी भीषण आग, लाखों की दवाइयां जलकर खाक

आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी के बाहर मौजूद पीतांबरा फार्मेसी में शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई. मेडिकल स्टोर में रखी सभी दवाइयां जलकर खाक हो गई. फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले अस्पताल कर्मचारियों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया.

यूपीः आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी के बाहर मौजूद पीतांबरा फार्मेसी के सुमन मेडिकल स्टोर में शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि मेडिकल स्टोर में रखी सभी दवाइयां जलकर खाक हो गई. फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले अस्पताल कर्मचारियों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि आग लगने से मेडिकल स्टोर में लाखों रुपए का नुकसान हो गया.

आग लगने से लाखों का हुआ नुकसान

झांसी की कंपनी पीतांबरा फार्मेसी की सुमन मेडिकल स्टोर के नाम से मौजूद मेडिकल स्टोर में लगी. आग से करीब 8 से ₹900000 लाख का नुकसान बताया जा रहा है. वहीं फायर ब्रिगेड विभाग को भी सूचना दे दी गई. जिससे फायर ब्रिगेड ने मौके पर आकर आग पर काबू पा लिया. हालांकि इस आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

सुमन मेडिकल स्टोर को चलाने वाले और घटना के समय मेडिकल में मौजूद हर्षित बघेल ने बताया कि करीब 12:30 दुकान में लगी हुई. एसी में से धुआं निकलने लगा. इसको देखने के लिए वह बाहर गए. बाहर आउटडोर में आग लगी हुई थी. जिसे बुझाने में जुट गए. इसी दौरान अंदर मेडिकल स्टोर में रखे प्लास्टिक के सामान ने आग पकड़ ली और पूरा मेडिकल स्टोर आग की चपेट में आ गया. हमने पानी लेकर आग को बुझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन आग बुझ नहीं पाई. जिसकी वजह से दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया.

Also Read: आगरा में दर्दनाक सड़क हादसा, स्कूल बस का इंतजार कर रहे 5 बच्चों को कार सवार ने रौंदा, दो की मौत, कई घायल
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने क्या बताया

एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता का कहना है कि मेडिकल स्टोर में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. इस आग में कोई भी जनहानि नहीं हुई है. फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें