29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस को राजघाट पर सत्याग्रह करने की नहीं दी अनुमति, फिर भी मौके पर जुटे हजारों कार्यकर्ता

Congress: केरल की वायनाड सीट से लोकसभा सदस्य राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत द्वारा 2019 के मानहानि के एक मामले में दो साल जेल की सजा सुनाये जाने के मद्देनजर शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहरा दिया गया.

Congress Sankalp Satyagraha: दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस को राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ राजघाट पर सत्याग्रह करने की अनुमति नहीं दी. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी. दिल्ली पुलिस ने एक पत्र में कहा कि कानून-व्यवस्था एवं यातायात संबंधी कारणों से इस अनुरोध को खारिज किया गया और राजघाट में एवं इसके आसपास दंड प्रक्रिया संहिता (CRPC) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है.

सत्याग्रह की अनुमति नहीं दी गई, सुरक्षा के भी पर्याप्त इंतजाम

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सत्याग्रह की अनुमति नहीं दी गई है और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. इससे पहले, कांग्रेस ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में आज सभी राज्यों और जिला मुख्यालयों में महात्मा गांधी की प्रतिमाओं के सामने एकदिवसीय सत्याग्रह करने की घोषणा की थी.

Also Read: ‘अयोग्य सांसद’, राहुल गांधी ने ट्विटर अकाउंट का बायो किया अपडेट
अयोग्यता संबंधी आदेश 23 मार्च से प्रभावी

केरल की वायनाड सीट से लोकसभा सदस्य राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत द्वारा 2019 के मानहानि के एक मामले में दो साल जेल की सजा सुनाये जाने के मद्देनजर शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहरा दिया गया. लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि उनका अयोग्यता संबंधी आदेश 23 मार्च से प्रभावी होगा. उल्लेखनीय है कि सूरत की एक अदालत ने यह फैसला मोदी उपनाम संबंधी टिप्पणी को लेकर दिया था.

मौके पर जुटे हजारों कार्यकर्ता

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गयी है और इसी मामले में आज कांग्रेस पार्टी ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन की तैयारी की है. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करते हुए देशभर में सत्याग्रह कर रहे हैं. जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि दिल्ली पुलिस ने इस सत्याग्रह के लिए कांग्रेस को अनुमति नहीं दी है लेकिन, फिर भी पार्टी के हजारों कार्यकर्ता राजघाट पर जमा हो गए हैं. बता दें सत्याग्रह के लिए प्लैटफॉर्म भी तैयार कर लिया गया है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी देश के सभी राज्यों और उनके जिलों में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमाओं के सामने सत्याग्रह आंदोलन करने वाली है.

मल्लिकार्जुन खरगे का बयान आया सामने

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इसपर बात करते हुए कहा कि- नीरव मोदी, मेहुल चोक्सी, ललित मोदी OBC हैं? ये तो देश का पैसा लूट कर भाग गए. अगर ये भगोड़े हैं और राहुल गांधी ने भगोड़ो को लेकर बोला तो फिर आपको दर्द क्यों हुआ? केवल यही नहीं आगे खरगे ने बताया कि- राहुल गांधी ने एक भाषण दिया जिसके चलते उन्हें सजा हुई लेकिन मोदी जी ने तो न जाने कितने भाषण गांधी परिवार और कांग्रेस के खिलाफ दिए उनपर तो कब का मानहानि का केस लगाकर शिक्षा देनी चाहिए थी. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें