38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार: भागलपुर में गंगा किनारे सड़ रहा था पूर्णिया से लापता युवक का शव, दफ्तर से वापस घर नहीं लौटा था अंजनी

Bihar Crime News: पूर्णिया से लापता युवक का क्षत विक्षत शव भागलपुर के सबौर में बरामद किया गया. युवक की लाश गंगा किनारे करीब तीन दिनों से सड़ रही थी. राह चलते युवकों की नजर गई तो उसके ही फोन से सिम कार्ड निकालकर मृतक के परिजनों को सूचित किया.

Bihar Crime News: पूर्णिया से लापता युवक का शव भागलपुर में बरामद किया गया है. एक बाइक के शोरूम में बैंक प्रतिनिधि के रूप में फाइनेंशियल काम करने वाले युवक अंजनी कुमार के रूप में शव की पहचान की गयी है. अंजनी 16 मार्च से ही लापता था. ऑफिस जाने के बाद से ही वह घर लौटकर नहीं आया तो परिजनों को बेचैनी हुई थी. उसका शव तीन दिनों से सड़ रहा था. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसके ही फोन से सिम कार्ड निकालकर परिजनों को सूचित किया.

गंगा किनारे क्षत-विक्षत शव बरामद

सबौर थाना क्षेत्र के बगडेर घोषपुर बगीचा के पास गंगा किनारे से गुरुवार को एक युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ. शव की पहचान पूर्णिया जिला के के नगर थाना क्षेत्र के भुड़ी पश्चिम गांव निवासी जितेंद्र ठाकुर के पुत्र अंजनी कुमार (35) के रूप में हुई. सूचना पर थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, एसआइ धर्मेंद्र कुमार, एएसआइ पीके चौधरी दल-बल के साथ पहुंचे और परिजनों को सूचना दी.

16 मार्च से लापता था अंजनी

मौके पर पहुंचे मृतक के छोटे भाई रंजन कुमार सहित अन्य ने शव की पहचान की. पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. परिजनों के अनुसार अंजनी 16 मार्च से लापता था. 18 मार्च को मधुबनी टीओपी थाना पूर्णिया में गुमशुदगी की शिकायत छोटे भाई रंजन कुमार ने दर्ज करायी थी. अंजनी एक बाइक शोरूम में बैंक के प्रतिनिधि के रूप में फाइनेंशियल का काम करते थे. वह कार्यस्थल से ही लापता थे.

Also Read: भागलपुर: हवसी शिक्षक मासूम छात्र को करता रहा बैड टच, पोल खुलने के डर से हॉस्टल में रस्सी से गला दबाकर मार डाला
पिछले साल ही हुई थी शादी

परिजनों ने अंजनी के अपहरण होने की बात से इंकार किया और सोशल मीडिया पर कुछ संदेश छोड़ने की बात बताया गया. बीते साल ही अंजनी की शादी हुई थी. परिजनाें के मुताबिक उसे किसी से कोई अनबन भी नहीं था. क्षेत्र में चर्चा है कि बीते 72 घंटे से ज्यादा समय से गंगा किनारे में उक्त शव पड़ा हुआ था. रजंदीपुर के दो युवकों ने शव के पास पड़े मोबाइल से परिजन को फोन कर शव होने की सूचना दी तब परिजन सबौर से गंगा घाट पहुंचे.

दो युवकों ने देखा तो परिजनों को फोन से सूचित किया

रजंदीपुर के युवकों ने जब टहलते समय शव पड़ा देखा और उसके पेंट में मोबाइल का अहसास हुआ तो उससे सिम निकाल कर अपने फोन से परिजन को जानकारी दी. मृतक का टूटा हुआ मोबाइल और सिम युवकों ने स्थानीय पुलिस को सौंप दिया.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें