28.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Indian Railways News: चलती ट्रेनों पर पथराव की घटनाओं को रोकने के लिए कोल्हान में लगाये गये सीसीटीवी

ट्रैक के आसपास के गांवों में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) और गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) की ओर से जिला पुलिस की मदद से लोगों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि अगर कोई शरारती तत्व पथराव की घटना को अंजाम दे रहा है, तो गांव वालों की मदद से उसे रोका जा सके.

Indian Railways News: झारखंड के कोल्हान क्षेत्र में ट्रेनों पर लगातार हो रहे पथराव की घटनाओं को लेकर अतिरिक्त अलर्ट जारी किया गया है. कोल्हान के कई रेलवे ट्रैक पर सीसीटीवी कैमरे (CCTV Installed Near Railway Track) लगाये गये हैं. टाटा से गम्हरिया तक के अलावा सिंहपोखरिया से केंदापोशी, मनोहरपुर से महादेवशाल तथा चाकुलिया से बंगाल तक की रेल लाइन पर कुछ-कुछ दूरी पर सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किये गये हैं, ताकि ट्रेनों पर होने वाले पथराव की घटनाओं को रोका जा सके.

आरपीएफ और जीआरपी की मदद से ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक

ट्रैक के आसपास के गांवों में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) और गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) की ओर से जिला पुलिस की मदद से लोगों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि अगर कोई शरारती तत्व पथराव की घटना को अंजाम दे रहा है, तो गांव वालों की मदद से उसे रोका जा सके.

पत्थर फेंकने वालों की पहचान का भी बनाया गया दबाव

पत्थर फेंकने वालों की पहचान कराने के लिए दबाव भी बनाया गया है. जीआरपी और आरपीएफ की ओर से संयुक्त रूप से ट्रेनों का एस्कॉर्ट पहले ही शुरू कर दिया गया है. हर हाल में ट्रेन और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो, इस दिशा में भारतीय रेलवे की ओर से प्रयास किये जा रहे हैं.

Also Read: Train News: टाटानगर और पटना के बीच चलेगी तेजस एक्सप्रेस, 7 घंटे में होगा झारखंड से बिहार का सफर

ट्रेनों पर बढ़ी पथराव की घटनाएं

उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में ट्रेनों पर पथराव की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. पश्चिम बंगाल में चलने वाली अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर कई बार पथराव हो चुका है. हालांकि, पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा है कि बंगाल में ट्रेन पर पथराव नहीं हुआ है. बिहार में पथराव हुआ है और बंगाल को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.

Also Read: Train News: ओड़िशा, हैदराबाद जाने वाली 10 जोड़ी ट्रेनें रद्द, दो ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट, ये है लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें