32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पांच माह में सिर पर लौट आयेंगे घने बाल

एजेंसियां, वाशिंगटनबाल उड़ने की बीमारी ‘एलोपेसिया एरियाटा’ से ग्रस्त लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब उनके भी सिर पर घने बाल होंगे. अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने ऐसे लोगों के सिर पर बाल उगाने में सफलता प्राप्त कर ली है.शोधकर्ताओं ने एलोपेसिया एरियाटा से पीडि़त लोगों के बाल कूप को नष्ट करने […]

एजेंसियां, वाशिंगटनबाल उड़ने की बीमारी ‘एलोपेसिया एरियाटा’ से ग्रस्त लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब उनके भी सिर पर घने बाल होंगे. अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने ऐसे लोगों के सिर पर बाल उगाने में सफलता प्राप्त कर ली है.शोधकर्ताओं ने एलोपेसिया एरियाटा से पीडि़त लोगों के बाल कूप को नष्ट करने वाले इम्यून कोशिकाओं की पहचान कर ली है. उन्होंने खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) द्वारा स्वीकृत उस दवा का सफल परीक्षण किया है, जो उन प्रतिरक्षा कोशिकाओं को खत्म करता है, जिससे सफलतापूर्वक दोबारा बाल उगते हैं. इस इलाज के शुरू होने के पांच महीने के अंदर ही मरीजों के घने बाल उग आये और हमला करने वाली टी कोशिकाएं समाप्त होती जायेंगी.दवाएं भी विकसितकोलंबिया यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर के प्रमुख शोधकर्ता राफेल क्लिंस ने कहा, यदि यह दवा सफल और सुरक्षित रही, तो इस बीमारी से ग्रस्त लोगों की जिंदगी पर जबर्दस्त सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. शोध दल ने इस बीमारी से ग्रस्त चूहों पर इसका अध्ययन किया और बाल कूप पर हमला कर उसे खत्म करने वाले टी कोशिकाओं की पहचान की. इसके बाद के अध्ययन में यह सामने आया कि किस प्रकार टी कोशिकाएं बाल कूपों को नष्ट करती हैं, जिसके बाद एक नयी दवा ‘जेएके इनहिविटर’ का विकास संभव हो पाया. एफडीए ने दो दवाओं – रूक्सोलिमिनिब और तोफासितिनिब को मंजूरी दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें