25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुपया एक माह के उच्‍चतम स्‍तर पर, 13 पैसे की बढोतरी

मुंबई: रुपये में गुरुवार को दूसरे दिन भी तेजी रही. पूंजी के भारी प्रवाह के बीच निर्यातकों और कुछ बैंकों की सतत डॉलर बिकवाली से रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 13 पैसे की तेजी के साथ 60.36 रुपये प्रति डॉलर के एक माह के उच्च स्तर पर बंद हुआ. अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया […]

मुंबई: रुपये में गुरुवार को दूसरे दिन भी तेजी रही. पूंजी के भारी प्रवाह के बीच निर्यातकों और कुछ बैंकों की सतत डॉलर बिकवाली से रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 13 पैसे की तेजी के साथ 60.36 रुपये प्रति डॉलर के एक माह के उच्च स्तर पर बंद हुआ. अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया आज 60.46 रुपये प्रति डॉलर पर बेहतर खुला और तत्काल 60.49 रुपये प्रति डॉलर के निम्न स्तर को छू गया.

बाद में इसमें सुधार हुआ और यह 60.35 रुपये प्रति डॉलर की उंचाई को छू गया और अंत में 13 पैसे अथवा 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 60.36 रपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. कल इसमें 19 पैसे अथवा 0.31 प्रतिशत की तेजी आई थी. आज का बंद स्तर (60.06 रुपये प्रति डॉलर) 30 जुलाई के बाद का सबसे बेहतर बंद स्तर है.

बंबई शेयर सूचकांक में आज नौ दिनों से जारी तेजी थम गई और यह 54.01 अंक की गिरावट दर्शाता 27,085.93 अंक पर बंद हुआ. इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने संदर्भ दर 60.4540 रपये प्रति डॉलर और 78.4607 रुपये प्रति यूरो निर्धारित किया था. पौंड, जापानी येन और यूरो के मुकाबले रुपये में सुधार आया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें