20.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में फट गया गो एयरवेज के विमान का टायर, पर झारखंड सीएम रघुवर दास को नहीं हुआ अहसास

लैंडिंग के समय बड़ा हादसा टला दिल्ली से आया था गो एयरवेज का विमान रांची : रांची एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय दिल्ली से आये गो-एयरवेज के विमान (जी8-147) का टायर फट गया. विमान में मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित कुल 165 यात्री सवार थे. इस घटना में मुख्यमंत्री सहित सभी यात्री बाल-बाल बचे. घटना गुरुवार […]

लैंडिंग के समय बड़ा हादसा टला
दिल्ली से आया था गो एयरवेज का विमान

रांची : रांची एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय दिल्ली से आये गो-एयरवेज के विमान (जी8-147) का टायर फट गया. विमान में मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित कुल 165 यात्री सवार थे. इस घटना में मुख्यमंत्री सहित सभी यात्री बाल-बाल बचे. घटना गुरुवार शाम 7.30 बजे की है. रांची से इस विमान को रात 8.10 बजे वापस दिल्ली लौटना था. पर दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण विमान को दिल्ली नहीं भेजा गया. इससे एयरपोर्ट पर दिल्ली जानेवाले यात्रियों ने हंगामा किया. गो एयरवेज के अधिकारी ने बताया कि टायर फटने के कारण विमान को ग्राउंडेड कर दिया गया है.

भोपाल से दिल्ली होकर लौट रहे थे सीएम : मुख्यमंत्री रघुवर दास विश्व हिंदी सम्मेलन में हिस्सा लेने भोपाल गये थे. लौटने के क्रम में मुख्यमंत्री गुरुवार को भोपाल से दिल्ली पहुंचे थे. यहां से गो एयरवेज के विमान से रांची लौट रहे थे. विमान में मुख्यमंत्री सहित कुल 165 यात्रियों के अलावा आठ क्रू मेंबर थे. विमान जैसे ही रांची एयरपोर्ट पर लैंड किया, पीछे का एक टायर फट गया.
टायर फटने की काफी तेज आवाज आयी. इससे विमान असंतुलित हो गया. बाद में पायलट ने सूझ-बूझ दिखाते हुए विमान को धीरे-धीरे सुरक्षित रूप से एप्रौन पर लाया. इसके बाद मुख्यमंत्री और अन्य यात्रियों को एक-एक कर निकाला गया. यात्रियों के निकलने के बाद विमान की जांच की गयी. इसके बाद विमान को ग्राउंडेड घोषित कर दिया गया.
यात्रियों ने कर्मियों से की हाथापाई : विमान के रद्द होने की सूचना मिलने के बाद दिल्ली जानेवाले यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा किया. गो एयरवेज के कर्मचारियों के साथ हाथापाई भी हुई. दिल्ली जानेवाले एक यात्री दुष्यंत ने बताया कि बोडिंग, चेक-इन हो गया था. रात आठ बजे घोषणा की गयी कि फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है. गो एयरवेज के अधिकारी इसका कारण नहीं बता रहे थे.
यात्रियों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की गयी. इसके बाद यात्रियों और गो एयरवेज के कर्मचारियों के बीच मार-पीट हुई है. कई यात्रियों की कनेक्टिंग फ्लाइट दिल्ली से थी.
मुझे तो पता नहीं चला : मुख्यमंत्री
सीएम रघुवर दास ने कहा कि विमान का टायर फटा, इसकी जानकारी मुझे नहीं हुई. विमान में लैंडिंग के समय गड़बड़ी का अहसास नहीं हुआ. मीडिया के माध्यम से पता चला कि टायर फटा था.
क्या कहते हैं अधिकारी
गो एयरवेज के अधिकारी ने कहा कि टायर फटने के कारण विमान को ग्राउंडेड कर दिया गया है. शुक्रवार सुबह इंडिगो के विमान से टायर लाया जायेगा. इसके बाद विमान दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा. जिन यात्रियों ने टिकट रद्द कराया है, उन्हें पूरा रिफंड किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें